कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से शिवली के शोभन निवासी हरीशंकर पनकी साइट-2 स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में सुपरवाइजर हैं। मालिक एसके गुप्ता के ही किदवई नगर सी ब्लाक स्थित एक मकान में परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंडे को मालिक 1.46 लाख रुपए से भरा बैग फैक्ट्री में भूल गए थे। उन्होंने बैग घर मंगवाया था इसलिए रात में वे फैक्ट्री बंद करवाने के बाद उसे लेकर बाइक से उनके घर जा रहे थे।

बाइक समेत गिर पड़े
जैसे ही वे उस्मानपुर कॉलोनी के पास स्थित एक निजी स्कूल के सामने पहुंचे, तभी बाइक सवार कुछ युवक उनके पास पहुंचे और बैग छीनने लगे। तभी पीछे बैठे युवक ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंका। इससे आंखे जलने लगी और वह बाइक समेत गिर पड़े। मौके का फायदा उठा लुटेरे उनका बैग लूट ले गए। उनके शोर मचाने पर राहगीर और आसपास के लोग पहुंचे और आंखों में पानी डाला। कंट्रोल रूम की सूचना पर किदवईनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुुंची।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि बाइक पर लुटेरों की संख्या नहीं मालूम हैं। आशंका है कि लुटेरों को उनके पास रुपये होने की जानकारी पहले से थी। तभी इस तरह से मिर्च डाल कर घटना की। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि नगदी लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फैक्ट्री से लेकर घटनास्थल तक प्रमुख स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

24 घंटे में दूसरी सनसनीखेज वारदात
24 घंटे में बाइक सवार शातिरों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। मंडे दिन में बिधनू के स्वर्ण जयंती विहार निवासी फार्मासिस्ट घनश्याम तिवारी की पत्नी करुणा सोमवार सुबह वैन न आने पर दोनो बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रही थी। स्कूल से पहले परचून की दुकान के सामने ही बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर गले से चेन तोड़ ले गए। इस वारदात मेें पुलिस अभी तक खाली हाथ है।