- साइबर सेल में शिकायत के बाद 78 हजार रुपए खाते में वापस आए
>
KANPUR : साइबर ठगी की वारदातों में सही समय से जानकारी देने के बाद लोगों की रकम वापस भी आ रही है। ताजा मामला महाराजपुर का है, जिसमें क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने रिटायर्ड पीएसीकर्मी के खाते से 1.20 लाख रुपये पार कर दिए। साइबर सेल में शिकायत करने पर उनके 78 हजार रुपये तो खाते में वापस आ गए लेकिन बाकी रकम नहीं मिली।
अंजान नंबर से आया कॉल
महाराजपुर निवासी रिटायर्ड पीएसीकर्मी घनश्याम के मुताबिक उनके एसबीआई खाते पर क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। उन्होंने कार्ड बंद कराने के लिए एप्लीकेशन दी थी। 19 सितंबर को अंजान नंबर से फोन आया, जिसमें खुद को बैंककर्मी बताते हुए कार्ड बंद करने और चार्ज का पैसा रिफंड कराने का झांसा दिया। इस पर उनकी बेटी ने क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद खाते से 1.20 लाख रुपए कट गए। घनश्याम ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत की तब 78 हजार रुपए वापस खाते में आ गए, लेकिन 42 हजार रुपये अभी नहीं मिले। साइबर क्राइम थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि जिस खाते में पैसा गया, उसकी जानकारी की जा रही है।