- जीएसवीएम मेडिकल कालेज को अनुरक्षण मद में मिले 1.11 करोड़ रुपए
KANPUR: जैसे जैसे 2019-20 फाइनेंशियल ईयर खत्म हो रहा है। सभी विभागों को अपने बजट का कितना हिस्सा खर्च हुआ इसकी भी याद आ रही है। यही वजह है कि अब फाइनेंशियल ईयर के आखिरी महीने में बजट स्वीकृत किए जा रहा है। ताजा मामला जीएसवीएम मेडिकल कालेज का है। जहां चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नान मेडिकल उपकरणों के मेनटेनेंस की मद में 1.11 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस रकम का इस्तेमाल नान मेडिकल उपकरणों जैसे एसी प्लांट,जेनरेटर्स व अन्य जरूरी उपकरणों की एएमसी के लिए किया जाना है। मेनटेनेंस की मदद में यह रकम दो किश्तों में स्वीकृत की गई है। पहली किश्त में 83 लाख 13 हजार रुपए मिले है। वहीं दूसरी किश्त में 28 लाख 68 हजार रुपए मिले हैं।