द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : खेल निदेशालय और उप्र खेल एसोसिएशन की ओर से सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर कैटेगरी में विभिन्न खेलों के स्टेट कॉम्प्टीशन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अन्य रीजन के साथ गोरखपुर रीजन की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए गोरखपुर जिले के साथ मंडल लेवल पर खिलाडि़यों ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 13 से 18 जनवरी के बीच रामपुर में सब-जूनियर ब्वॉयज हॉकी स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन होना है। इसके लिए 5 जनवरी को डिस्ट्रिक्ट लेवल और 6 जनवरी को रीजन लेवल टीम का सेलेक्शन किया जाएगा।
कॉम्प्टीशन के लिए होंगे ट्रायल
26 से 31 दिसंबर के बीच सब-जूनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन बहराइच में होना है। इसके लिए 22 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट लेवल और 23 दिसंबर को रीजन लेवल टीम के सेलेक्शन के लिए ट्रायल होगा। 14 से 19 दिसंबर के बीच रायबरेली में जूनियर ब्वॉयज हॉकी स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन होना है। इसके लिए 10 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट और 11 दिसंबर को रीजन लेवल टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। 20 से 25 दिसंबर के बीच बलिया में जूनियर गर्ल्स हॉकी स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन होना है। इसके लिए 17 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट और 18 दिसंबर को रीजन लेवल टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। 18 से 21 दिसंबर के बीच कानपुर में सब-जूनियर बॉक्सिंग ब्वॉयज स्टेट लेवल कॉम्प्टीशन होना है। इसके लिए 15 दिसंबर को ही पहले डिस्ट्रिक्ट फिर रीजन लेवल की टीम का सेलेक्शन किया जाएगा। आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल में इच्छुक खिलाड़ी रीजनल स्टेडियम में आकर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।