- दीवान बाजार में कराई गई मूए मुबारक की जियारत
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मूए मुबारक(पैगम्बर मोहम्मद साहब के बाल) की जियारत संडे को दीवान बाजार स्थित ख्वाजा नासिर अली व ख्वाजा तारिक अली के मकान पर कराई गई। इसके लिए बाद नमाज जोहर मुए मुबारक की जियारत के जिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान जलसा-ए-ईदमिलादुन्नबी का भी आयोजन हुआ, जिसमें मौलाना जहांगीर ने मूए मुबारक की फजीलत हदीस की रोशनी में बयान की। इस मौके पर मकसूद आलम ने नात पेश की। ख्वाजा तारिक व नासिर ने लोगों को इसकी जियारत करायी। इस दौरान रेहान फरीद, मोहम्मद आजम, सैयद फरहान अहमद, मोहम्मद फहीम, नजमुल हक मारूफी, फैजुल हक, इशरत हुसैन, डा। हस्सालन फरीद के साथ बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
12 रबीउल अव्वल को दो जगह और है मौका
दीवान बाजार के अलावा मूए मुबारक की जियारत के लिए अभी दो जगह और मौका है। बड़ेकाजीपुर और छोटे काजीपुर में 12 रबीउल अव्वल को मूए मुबारक दिखाया जाएगा। मुहल्ला बडे़ काजीपुर में डॉ। सकलैन के घर पास शाह मुहम्मद अबरारुल के परिवार में मौजूद मूए मुबारक की जियारत और उसका गुस्ल 4 जनवरी बाद नमाज-ए-जोहर मिलाद शरीफ के बाद किया जाएगा। वहीं छोटे काजीपुर में एलआईयू आफिस के पास मौलवी अब्दुल हन्नान के परिवार में रखे मुए मुबारक की जियारत भी बारह रबीउल अव्वल को बाद नमाज जोहर करायी जाएगी।