- कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए लगी लम्बी लाइन

- पहले दिन डेढ सौ से अधिक लोगों ने किया नामांकन

- ब्लॉक पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के कैंडिडेट्स ने किया नामांकन

GORAKHPUR : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन सोमवार को शुरू हो गया। पहले दिन कलेक्ट्रेट के सीआरओ ऑफिस में बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य पद के कैंडिडेट्स ने नामांकन किया। सुबह एक घंटे तक तो कोई कैंडिडेट नहीं आया। उसके बाद कैंडिडेट के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर शाम तक नामांकन चलता रहा। प्रथम चरण के पहले दिन ब्रह्मपुर, पिपराइच, चरगावां, खोराबार, सरदारनगर ब्लॉक में पड़ने वाले जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए कैंडिडेट ने नामांकन किया। इस दौरान कलेक्ट्रट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

टोकन वालों को मिली एंट्री

पहले दिन बड़ी संख्या में नामांकन करने कैंडिडेट्स पहुंचे। चार बजे तक लम्बी लाइन देखकर नामांकन अधिकारियों ने लाइन में लोगों को टोकन बांट दिया। चार बजे के बाद टोकन पाए कैंडिडेट ही नामांकन कर पाए। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मेले जैसा माहौल रहा। कैंडिडेट के साथ बड़ी संख्या में समर्थक आए हुए थे। ढेर सारी गाडि़यां आ जाने से कई जगह बार-बार जाम की स्थिति बनी।

सीडीओ ने किया इंस्पेक्शन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन कैंडिडेट की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरे दिन सतर्क रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत ने नामांकन स्थल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया को भी चेक किया।

दौड़ोनहीं तो छूट जाएगा नामांकन

नामांकन के दौरान देर तक लाइन में खड़े होने बाद जैसे ही कैंडिडेट काउंटर पर पहुंचे। नामांकन कर रहे कर्मचारियों के पेपर संबंधी कमी बताने पर वे दौड़कर बाहर आए और अपने वकील और समर्थकों के साथ पेपर ठीक करते दिखे।

रिश्तेदार हैं भई

जिला पंचायत सदस्य के लिए पूर्व राज्यमंत्री जितेंद्र जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने बेटे विवेक जायसवाल का पिपराइच ब्लॉक के वार्ड नं। तीन से नामांकन कराया। वहीं

समाजवादी पार्टी के जिला मंत्री मनुरोजन यादव ने वार्ड नम्बर 69 से पत्‍‌नी गीतांजलि यादव का नामांकन कराया।