- ब्लॉक पर बिका क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र

- सुबह से ही पर्चा खरीदने के लिए लाइन में लग गए थे लोग

GORAKHPUR : जिला पंचायत के नामांकन पत्र खरीदने के लिए दूसरे दिन शनिवार को भी भारी भीड़ उमड़ी। इस दिन कुल 183 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसमें 11 सामान्य कैंडिडेट के और 172 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग के नामांकन पत्र खरीदे गए।

बवाल के बाद जागा प्रशासन

नामांकन कार्यालय के सामने दूसरे दिन पर्चा खरीदने वालों की लंबी लाइन लग गई। सुबह 10 बजे जैसे ही ऑफिस खुला लोग पर्चा खरीदने के लिए परेशान हो गए। करीब 11 बजे अचानक दो व्यक्ति आए और बिना लाइन में लगे ही अंदर जाने लगे। इस पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान पीछे से लोगों ने धक्का दिया और आगे खड़े लोग एक साथ ही कमरे में प्रवेश कर गए। इस बात को लेकर लाइन में लगे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित अफसरों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके एडीएम सिटी ने इस जगह पर दो महिला और पुलिस कांस्टेबल के अलावा एक दरोगा की तैनाती कर दी गई।

ऑफिस पर ही टूटी आचार संहिता

निर्वाचन अधिकारी लाख कोशिश कर लें, लेकिन उम्मीदवार आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि आचार संहिता में दर्ज है कि कोई भी झंडा-बैनर लगी गाड़ी निर्वाचन ऑफिस के 200 मीटर परिधि के अंदर नहीं जाएगी। लेकिन शनिवार को दर्जनों झंडा-बैनर लगी गाडि़यां निर्वाचन कार्यालय के आस-पास खड़ी थीं। यहां उपस्थित लोगों का कहना था कि इन गाडि़यों को हटवाने वाला कोई नहीं है।