गोरखपुर (ब्यूरो)।मौत की सूचना पर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। गुलरिया एवं चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चिलुआताल पुलिस केस दर्ज करने के आश्वासन पर जाम खुलवाया।

फर्टिलाइजर मेला देखने गया था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार पिपराइच क्षेत्र के जंगल पकड़ी निवासी लाल बहादुर उम्र 19 वर्ष पुत्र राम अवध अपने मित्र शकील पुत्र इद्रीस के साथ मोटरसाइकिल से दिवाली की शाम 7:30 बजे फर्टिलाइजर में मेला देखने गया था। मेला देखकर रात करीब 10 बजे घर वापस आ रहा था कि चिलुआताल क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास सड़क पर कुछ लोग पटाखा जला रहे थे। आरोप है कि लाल बहादुर ने रास्ते से हटने को कहा तो भरत पुत्र अज्ञात, सूरज तथा 8 से 10 की संख्या मे अज्ञात लोगों ने लाल बहादुर को घेर लिया और बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। गले से सोने की माला व पॉकेट में रखा 5 हजार रुपए निकालने का आरोप भी लगाया है।

बुधवार की रात हुई मौत

पीटने से घायल का जबड़ा एवं दांत टूट गया। घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था, जिसकी बुधवार की रात 9:30 बजे मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना बताकर केस दर्ज करने से इनकार कर रही है। जिस पर परिजन ग्रामीणों के साथ लगभग 100 की संख्या में मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर गोरखपुर महराजगंज फोरलेन सड़क को जाम कर दिया। गुलरिहा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह व चिलुआताल प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने लगभग 40 मिनट बाद जाम खुलवा सके। थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा द्वारा केस दर्ज करने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुल सका।

एफआईआर की कॉपी की मांग करने लगे परिजन

जाम खुलने के बाद भी साढ़े चार बजे तक परिजन शव को मेडिकल कालेज गेट पर रखकर एफआईआर की कॉपी की मांग करते हुए जमे रहे। उनका कहना था कि जबतक एफआईआर की कॉपी नहीं मिलती है तब तक शव पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं जाएगा। उधर, चिलुआताल पुलिस घर के एक युवक को थाने ले जाकर मुकदमा दर्ज कराने गई तो 45 मिनट बाद भी जब कॉपी नही मिली तो फिर दोबारा महिलाएं रोड पर खड़ी होकर चक्का जाम कर दिया। इसी बीच मृतक की मां भीड़ में खड़े एक युवक की तरफ इशारा कर आरोप लगाने लगी की मारने वालों में यह भी शामिल था। इतने पर भीड़ उसके ऊपर टूट पड़ी। पुलिस युवक को बचाकर हिरासत में ले लिया। जिसके बाद शव को परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस ले गए।

मृतक पर पहले से दर्ज है केस

चिलुआताल थाना क्षेत्र के बटुली देवी पत्नी स्व संतराज भारद्वाज निवासिनी उमरपुर ने लिखित तहरीर दी थी कि दिवाली की रात लगभग ग्यारह बजे उनका बेटा मुन्ना अपने दोस्त संगम के घर के बाहर खड़ा था। उसी समय कुछ लड़के बाइक पर रेसिंग करते हुए बिना नम्बर प्लेट की पल्सर बाइक से लापरवाही पूर्वक तेजी से चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे उनका लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मां की लिखित तहरीर पर चिलुआताल पुलिस सोमवार को बाइक के इंजन संख्या के साथ अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337 एवं 338 आईपीसी में केस दर्ज कर मामले की मामले की जांच कर रही थी कि बाइक सवार लाल बहादुर की मौत के बाद गुरुवार को गैर इरादतन हत्या समेत आधा दर्जन मामलों में केस दर्ज कर लिया।