- गोला एरिया के बारानगर की घटना

- कढ़ाही चढ़ाने मंदिर गया था शैलेंद्र

GORAKHPUR: गोला एरिया के बारानगर स्थित मां कालिका स्थान मंदिर के पास सरयू नदी में नहाने गया युवक गहरे पानी में डूब गया। घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे हुई। परिजनों की सूचना पर गोताखोरों की मदद से पुलिस पानी में किशोर की तलाश कर रही है।

चढ़ रही थी कढ़ाही

बारानगर में सरयू नदी किनारे मां कालिका स्थान है। क्षेत्र के लोग मंदिर पर पूजा-पाठ करने जुटते हैं। रविवार की सुबह जिगिनी बुजुर्ग बनगांव निवासी शैलेंद्र, उसके परिवार के लोग अन्य रिश्तेदारों संग कढ़ाही चढ़ाने पहुंचे। परिवार के लोग मंदिर पर पूजा-पाठ की प्रक्रिया में व्यस्त हो गए। इस दौरान शैलेंद्र अपने दोस्तों संग नदी में नहाने चला गया। गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।

पूजा में बाधा, मचा कोहराम

बीए प्रथम वर्ष के छात्र 22 वर्षीय शैलेंद्र के पानी में समाने की सूचना से कोहराम मच गया। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर पास पड़ोस गांव के लोग जमा हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से मदद मांगी। घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर गोला में गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। दो भाइयों में छोटे शैलेंद्र के पिता श्रीकांत मजदूरी करते हैं। उसका बड़ा भाई मुंबई में रहकर कमाता है।