- पंक्चर की दुकान पर बच्चे से लेता था काम, करता था मारपीट
SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र निवासी अशोक नामक साहसी युवक ने संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद में पंक्चर की एक दुकान में बंधक एक बच्चे को मुक्त कराकर मंगलवार को सहजनवां पुलिस को सौंप दिया। 10 वर्षीय बालक अपना नाम तनवीर, पिता का नाम फूल बाबू और पता बिहार के मुजफ्फरनगर मुजौली का भुछहा निवासी बता रहा है। पुलिस ने उस युवक की पीठ थपथपाई। सुरक्षा कारणों से युवक के अनुरोध पर उसकी पहचान गुप्त रखी गई है।
पंक्चर बनवाता था और पीटता था
तनवीर ने पुलिस को बताया कि फुजेल नामक व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर खलीलाबाद लेकर आया था और एक पंक्चर वाले के यहां छोड़ गया। पंक्चर दुकान वाला उसकी पिटाई करता था और पूरे दिन पंक्चर बनवाता था। मंगलवार को दुकान पर पहुंचे अशोक से उसकी बात हुई तो उसने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी। इसके बाद अशोक ने कहा कि वह उसे उसके घर पहुंचा सकता है। जब दुकान का मालिक पास में ही कहीं और गया था उसी बीच मौका पाकर तनवीर अशोक के साथ भाग आया।
चाइल्ड साइन को बच्चा सौंपेगी पुलिस
अशोक ने तनवीर से जैसा वादा किया था, उसने पूरा किया। वह उसे लेकर मंगलवार को शाम 7 बजे सहजनवां थाने पहुंचा और सारी बात बताई। तनवीर से पूछताछ में अशोक की बात सही पाए जाने पर पुलिस ने उसे जाने दिया और तनवीर को अपनी सुरक्षा में ले लिया। सहजनवां एसओ ने बताया कि बच्चे को चाइल्ड लाइन भेजा जाएगा। चाइल्ड लाइन बच्चे के घर का पता लगाकर उसे वहां भेजेगी।