- हादसे में युवक की मौत के बाद मचा बवाल

GORAKHPUR: बेलीपार एरिया के मरवडि़या कुंआ के समीप रविवार की दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक को ठोकर मार दी। इस टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर पर आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर डाली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस अफसरों ने मामले को किसी तरह से शांत कराया। पुलिस ने मौके से चालक को पकड़ लिया।

500 मीटर घसीटता रहा युवक

बेतउवा उर्फ चनऊ निवासी 28 वर्षीय मंटू उर्फ लकी पुत्र श्रीराम अपनी बाइक से मरवडि़या कुंआ चौराह जा रहा था। इस दौरान अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी बाइक का हैंडल बस में फंस गया। बस में फंसी मोटरसाइकिल के साथ वह 500 मीटर तक घसिटता रहा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस रुकवाई और बस में फंसे युवक का बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस पहुंच गई।

मौत के बाद हुई तोड़फोड़

युवक की मौत की सूचना के बाद परिवार और गांव के लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने खलासी राम सिंहासन की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बस को आग के हवाले कर रहे थे। इस दौरान पुलिस और जिम्मेदार अफसर मौके पर पहुंच गए। मामले की नजाकत को देखते हुए किसी तरह से मामले को शांत कराने की कोशिश की लेकिन मामला बढ़ता चला गया।

खलासी चला रहा था बस

बेलीपार में हुई दुर्घटना में सच का सच सामने आया तो लापरवाही दिखाई दी। बस का ड्राइवर छुट्टी पर था। इसे गगहा एरिया के हाटा बाजार निवासी राम सिंहासन खलासी चला रहा था। लापरवाही की नतीजा यह था कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने खलासी और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

बस चला रहे खलासी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पीयुष कुमार, एसओ, बेलीपार