- तरकुलहा देवी का दर्शन करने जा रहे थे व्यापारी

- चौरीचौरा एरिया में भोपा बाजार के पास हुई घटना

GORAKHPUR: बेटे के साथ बाइक से तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। घटना सोमवार की सुबह चौरीचौरा के भोपा बाजार के पास रेलवे गेट पर हुई। ट्रेन गुजरने के लिए बंद ढाला पार करने में बुजुर्ग व्यापारी ने तेज रफ्तार ट्रेन की अनदेखी कर दी। कस्बे के मशहूर व्यापारी के मौत की सूचना से कारोबारियों में शोक फैल गया। उनके घर पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। इसके पहले भी बंद रेलवे गेट पार करने में बाइक सवार युवक की जान चली गई थी।

दूसरी तरफ से भी आ गई ट्रेन

मुंडेरा बाजार निवासी 70 साल के कपड़ा व्यवसायी श्यामलाल जायसवाल प्रतिष्ठित लोगों में शुमार थे। सोमवार सुबह वह अपने बेटे बलराम के साथ बाइक से तरकुलहा देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे भोपा बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे। किसी ट्रेन के गुजरने के लिए गेटमैन ने ढाला बंद कर दिया था। लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि दोनों ट्रैक पर ट्रेन आने वाली है। गेट खुलने का इंतजार करने की जगह पिता-पुत्र ने झुककर क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की। किसी तरह से बाइक झुकाकर बेटा बलराम गेट पार कर गया। लेकिन तब तक ट्रेन करीब आ गई। पीछे से आ रहे श्यामलाल एक ट्रैक पार कर गए। लेकिन तभी दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। पहली ट्रेन से बचने के चक्कर में श्यामलाल दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस को सूचना देकर परिजनों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करा दिया।