- गांव में आम के पेड़ पर लटकती मिली बॉडी
- मृतक की जेब से अल्प्राजोलाम की 7 गोलियां मिलीं
GORAKHPUR : बेलघाट थाना क्षेत्र में डिप्रेशन में आकर एक युवक ने जान दे दी। मंगलवार को उसका शव गांव में ही आम के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। उसके पास से नींद की आधा दर्जन से ज्यादा गोली बरामद की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां मुराती देवी ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की है।
गांव की लड़की से था संबंध
बेलघाट केरामपुर ग्राम निवासी 27 वर्षीय रोहित यादव ट्रक ड्राइवर था। चार साल पहले उसकी शादी बांसगांव के अंतर्गत डागीपार में हुई थी। शादी के बाद बगल गांव की एक लड़की के साथ संबंध हो गया और 6 माह पूर्व वह उसे भगा ले गया। परिजनों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी, तो गैर जनपद के थाने में दोनों पकड़े गए। सूचना मिलने के बाद उसके परिजन किसी तरह उसे छुड़ाकर वापस लेकर आए।
गलत संबंध की वजह से पत्नी ने छोड़ा साथ
शादी के बाद भी उसका अवैध संबंध बरकरार रहा। पत्नी के बार-बार टोकने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पत्नी किरन उसे छोड़कर मायके रहने लगी। घर में अकेले रहने से धीरे-धीरे वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। इसके बाद उसने नशीली दवा खानी भी शुरू कर दीं। सोमवार की शाम को वह घर से बाहर निकला और रात भर वापस नहीं आया। जब सुबह परिजनों ने उसे घरपर नहीं पाया, तो उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार की भोर में उसकी बॉडी गांव में आम के पेड़ से लटकती हुई मिली। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब मृतक की पॉकेट तलाशी तो उसकी जेब से नींद की गोली (अल्प्राजोलम) की 7 टेबलेट पाई गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।