- कैंट एरिया के मोहद्दीपुर की घटना
- जान देने को राप्ती में कूदा, पब्लिक ने बचाई जान
GORAKHPUR:
कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर लिया। दूसरे ने राजघाट पुल से नदी में छलांग लगा दिया। उसको एक युवक ने बचा लिया। वह अपनी बीमारी से तंग आकर खुदकुशी करने पहुंचा था। दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है।
पावर हाउस कालोनी में फंदे से झूला युवक
कैंट एरिया के पावर हाउस कालोनी में बिजली कर्मचारी अर्जुन की फैमिली रहती है। सैटर्डे इवनिंग घर पर अकेले उनका बेटा गोलू रह गया। अचानक गोलू ने खुद को कमरे में कैद कर लिया। वह फंदे से झूल गया। ड्यूटी से लौटे पिता ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खुलने पर खिड़की से झांककर देखा तो डेड बॉडी झूल रही थी। पिता के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए। सूचना पाकर एसआई संदीप यादव पहुंच गए। बेटे की मौत से पिता के आंखों के आंसू नहीं थम रहे थे। क्9 साल का युवक बचपन से मूक बधिर था। वह मूक बधिर विद्यालय में सातवीं का छात्र था। पुलिस ने आशंका जताई कि मानसिक स्थित ठीक न होने से उसने खुदकुशी कर ली होगी।
बीमारी से तंग था, पुल से कूद गया
सैटर्डे दोपहर करीब साढ़े क्ख् बजे एक युवक राजघाट पुल से राप्ती नदी में कूद गया। नदी किनारे टहल रहे अनिल निषाद ने उसको पानी में कूदते देख लिया। अनिल उसको बाहर निकालकर ले गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राजघाट के टीपी नगर चौकी प्रभारी बदरूद्दीन मौके पर पहुंचे। पूछताछ में युवक की पहचान गोरखनाथ एरिया के हुमायंपुर मोहल्ला निवासी राजेंद्र के रूप में हुई। वह किराये पर टेंपो चलाकर फैमिली का भरण पोषण करता है। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का राजेंद्र बीमारी से तंग है। इसलिए वह जान देने के लिए राजघाट पुल पर पहुंच गया।