- रोज घर पर पहुंचकर परेशान करते थे सिपाही
- पिपराइच एरिया के हसनगंज, जंगल धूसड़ की घटना
GORAKHPUR : पिपराइच एरिया के हसनगंज, जंगल धूसड़ निवासी संतोष ने खुदकुशी की कोशिश की। थर्सडे मार्निग वह रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। रस्सी टूटकर गिरने से अचेत हो गया। फैमिली मेंबर्स ने उसको डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में एडमिट कराया। वहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देर शाम तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी।
पुलिस से तंग आकर उठाया कदम
पांच साल पहले संतोष की शादी गुलरिहा एरिया के खुटहन में हुई। नवंबर लास्ट में उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई। एक दिसंबर को उसने पिपराइच पुलिस को सूचना दी। बताया कि उसकी पत्नी ज्वेलरी, नकदी लेकर चली गई है। चार दिनों तक वह थाने का चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई। दौड़भाग से परेशान होकर उसने थाना जाना छोड़ दिया।
नेता की पैरवी पर पुलिस ने किया परेशान
संतोष की बात पुलिस ने अनसुनी कर दी, लेकिन उसकी सास ने दामाद पर बेटी की हत्या करने, डेड बॉडी गायब करने का आरोप लगाया। सास ने अपने मोहल्ले के एक सपा नेता की मदद ली। सपा नेता के दबाव में आकर पुलिस ने पूछताछ के लिए संतोष को उठा लिया। उसको एक दिन थाना में रखा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया, लेकिन रोजाना सिपाही उसके घर दस्तक देने लगे। वेंस्डे को भी पुलिसवालों ने उससे टोकाटाकी की। इससे तंग आकर संतोष ने खुदकुशी का फैसला ले लिया, लेकिन रस्सी टूटने से वह गिर पड़ा। गला कसने से वह अचेत हो गया।
इस मामले की जांच की जा रही है। पत्नी के गायब होने से युवक दुखी था। यदि आरोप सही पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण