- थाने में दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज नहीं किया केस

AKATAHWA GHAT: पीपीगंज थाना क्षेत्र के अकटहवां के टोला भवनपुरवा में प्रधानी चुनाव की रंजिश में रविवार को शाम में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। आरोप है कि

पूर्व प्रधान समर्थक दर्जनभर लोगों ने घर पर हमला बोला और मारपीट व तोड़फोड़ की। पीडि़त परिवार की तरफ से थाने में तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने सोमवार को शाम तक केस दर्ज नहीं किया था।

मछली के दावत को लेकर हुआ था विवाद

अकटहवां के टोला भवनपुरवा में ग्राम प्रधानी चुनाव के समय वर्तमान प्रधान समर्थक गजेन्द्र जायसवाल और पूर्व प्रधान समर्थक विश्वनाथ सहानी के बीच विवाद हुआ था। तभी से दोनों में खुन्नस चल रही थी। रविवार को क्रिकेट मैच के दौरान भवनपुरवा निवासी गजेन्द्र जायसवाल (20) जायसवाल पुत्र दीनानाथ का भवनपुरवा गांव के

विश्वनाथ सहानी पुत्र स्व। छट्ठू व अन्य से विवाद हो गया। गजेन्द्र का कहना है कि मामूली विवाद होने पर आरोपियों ने चुनावी खुन्नस निकाल लिया। विश्वनाथ के साथ सूर्यनाथ, देवगन, विकास, अमरनाथ, राकेश, रवि, पंकज, केशरी मौर्या ने उस पर हमला बोल दिया। उसकी पिटाई कर दी। जान बचाने के लिए गजेन्द्र अपने घर में छिपना चाहा तो सभी आरोपी घर में घुस गए। गजेन्द्र को बचाने आई उसकी मां किरन, बहन प्रीति व नागेन्द्र को भी पीटकर घायल कर दिया। गजेन्द्र लहूलुहान हो घर में पड़ गया तब आरोपी भाग गए। परिजनों ने उसकी दवा कराई। घटना के बाद पीडि़त ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।