गोरखपुर (ब्यूरो)। खोराबार एरिया के सहना गांव के रहने वाले गोविंद का बेटा सनी (22) शनिवार को गांव में ही आयोजित एक ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। घर पर उसकी मां गायत्री और बहन संजना उसका इंतजार करती रहीं, लेकिन वह पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह लोगों ने ताल में पेड़ से रेशम की रस्सी से लटकती हुई उसकी लाश को देख इसकी सूचना उसकी मां और बहन को दी। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।

सूदखोर से हुई थी मुलाकात

लटकती हुई लाश का सिर आगे की तरफ झुका था। जबकि मुंह मामूली खुला हुआ था। आंखें बंद थी। ऐसे में हत्या और आत्महत्या की वजह की गुत्थी बनी हुई है। लोगों के मुताबिक मृतक गांव के एक व्यक्ति से ब्याज पर कर्ज लिया था। कर्ज देने वाला लगातार अपने रुपए वापस लेने के लिए उसपर दबाव बना रहा था। ब्रह्मभोज कार्यक्रम में भी उससे मुलाकात हुई थी।

पेंट-पॉलिश का काम करता था मृतक

मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। मृतक के पिता गोविंद, भाई सूरज और छोटा भाई विरजू पेंट-पॉलिश का काम करते हैं। जो इस समय बाहर है। मृतक भी बाहर रहकर पेंट-पॉलिश ही करता था। दो महीने पहले वह घर आया था।

मामला आत्म हत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

- नरेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर खोराबार