- चौरीचौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैग के अंदर मिली कटी हुई किशोरी की लाश
- सफर करने वाले पैसेंजर्स को नहीं लगी भनक
- ट्यूज्डे को डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
GORAKHPUR : ट्रेन कंपार्टमेंट में रखा हुआ काला बैग, उसके अंदर सिर कटी हुई लाश और बेखबर पैसेंजर्स। यह नजारा अक्सर सस्पेंस क्रिएट करने वाली हिंदी मूवीज या सीरियल्स में ही देखने को मिलता है। रील लाइफ में होने वाला यह दर्दनाक हादसा मंडे को रियल लाइफ में भी देखने को मिला। कानपुर अनवरगंज से इलाहाबाद के रास्ते गोरखपुर आने वाली क्भ्00फ् चौरीचौरा एक्सप्रेस के पैसेंजर्स एक लाश संग सफर करते गोरखपुर भी पहुंच गए, लेकिन उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लग सकी। मामला तब खुला जब यार्ड में भेजने के लिए एंप्लाइज ट्रेन का दरवाजा बंद कर रहे थे। इस मामले में जीआरपी ने लाश को कब्जे में ले लिया है, ट्यूज्डे को इसका पोस्टमार्टम होगा।
सुबह 9 बजे हुई इंफॉर्मेशन
क्भ्00फ् चौरीचौरा एक्सप्रेस अपने तय शेड्यूल म्.भ्0 मिनट से डेढ़ घंटे लेट 8.ब्क् पर गोरखपुर पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर क् पर पैसेंजर्स के उतरने के बाद उसे यार्ड पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई। रेलवे एंप्लाई एक-एक कर दरवाजा बंद कर रहे थे कि तभी उन्हें जनरल बोगी में एक काला बैग पड़ा दिखाई दिया। उसे बोगी में से उतारकर उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने ज्यों ही बैग खोला उनके होश उड़ गए। बैग खुलते ही सामने कटा हुआ सिर दिखाई दिया, जोकि पॉलिथीन में पूरी तरह से पैक था।
क्ब् साल की किशोरी की थी लाश
इसके बाद जीआरपी के मेंबर्स उसे थाने पर ले आए। जब उन्होंने बैग खोलकर देखा, तो उसमें क्ब् साल की किशोरी की नेकेड बॉडी मिली। उसको किसी धारदार हथियार से काटने की कोशिश की गई थी। जीआरपी से जुड़े लोगों की मानें तो फ्रंट साइड पर बॉडी के ऊपर से लेकर नीचे तक बुरी तरह से काट दिया गया था। ऐसा लग रहा था कि कत्ल करने वाले ने उसके दो टुकड़े करने की कोशिश की है। मगर कामयाब न होने पर उसे पॉलीथीन में वैसे ही लपेटकर बैग में भर दिया। वहीं सर को अलग से पैक कर दिया गया। अभी तक बॉडी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
ट्यूज्डे को डॉक्टर्स पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
लाश के साथ कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। वहीं बॉडी पर कोई कपड़ा भी नहीं था। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। ट्यूज्डे को डॉक्टर्स का पैनल इसका पोस्टमॉर्टम करेगा, इसके बाद ही आगे कोई इंफॉर्मेशन मिल सकती है। फिलहाल रेप, मर्डर जैसे कई प्वाइंट्स पर तफ्तीश की जा रही है।
चौरीचौरा की जनरल बोगी से किशोरी की लाश मिली है। ट्यूज्डे को डॉक्टर्स का पैनल इसका पोस्टमार्टम करेगा। जिसके बाद कोई जानकारी मिल सकेगी।
गिरजा शंकर त्रिपाठी, प्रभारी, जीआरपी