गोरखपुर (ब्यूरो)। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इसका प्लान तैयार हो चुका है। एक प्राइवेट फर्म ने इसका का जिम्मा लिया है। बतौर गोरखपुर सांसद तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके रवि किशन शुक्ल ने बताया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहर की सूरत बदल दी है। गोरखपुर टूरिस्ट का हब बनेगा। यह शहर अब विकास के मामले में पूरे यूपी का गर्व बनने जा रहा है। जल्द ही लोग गोरखपुर देखने आएंगे।
2 फ्लोटिंग रेस्टोरेंट चलाने की तैयारी, जल्द होगी शुरुआत
रामगढ़झील में दो फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खोलने का प्लान है। शहर में प्रतिष्ठित होटल की तरफ से दोनों के संचालन की जिम्मेदारी ली गई है। पानी में तैरते हुए रेस्टोरेंट में हर तरह के डिश का लुत्फ लेने की सुविधा मिलेगी। रात में इसके भीतर फैली रोशनी के बीच झील में लोग आराम से पार्टी कर सकेंगे।
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनेगा हैंगिंग रेस्टोरेंट, चलेगा रोप-वे
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के अलावा हंैगिंग रेस्टोरेंट और रोप वे चलाने की योजना है। 25 करोड़ में 100 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े रेस्टोरेंट में बैंक्वेट हाल और जिम भी संचालित होगा। इसका निर्माण रामगढ़ताल झील के सामने नया सवेरा से लेकर चंपादेवी पार्क के बीच में कहीं पर होगा। जबकि रोप-वे को रामगढ़ ताल के पश्चिमी हिस्से में ताल के ऊपर चिडिय़ाघर से लेकर मोहद्दीपुर के बीच बनाया जाना है। इन तीनों योजनाओं के साथ सी प्लेन उतारने की तैयारी भी है।
वर्जन
आने वाले दिनों में रोजगार और टूरिज्म का हब गोरखपुर बनेगा। यह शहर यूपी का गौरव होगा। वर्ष 2017 के बाद शहर में डेवलपमेंट का जितना काम हुआ है। उससे पूरे देश में मान बढ़ा है। ऐसा समय आएगा जब लोग कहेंगे कि चलिए गोरखपुर देख आएं।
रवि किशन, सांसद गोरखपुर
इस संबंध में कुछ प्रपोजल आए हैं। अंतिम निर्णय जीडीए से होगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन होने से टूरिज्म के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
रविंद्र कुमार मिश्रा, सीटीओ