- केन्द्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर योगी ने गिनाई केन्द्र की उपलब्धियां

BHATHAT: केन्द्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर नाहरपुर स्थित न्यू सरस्वती इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने समारोह में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि 2 सालों में मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सिर्फ काम और सिर्फ काम किया है। जल्दी ही गोरखपुर में फर्टिलाइजर कारखाने का शिलान्यास होगा।

बह रही विकास की गंगा

योगी ने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार बनी है, मोदीजी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। जनता के कल्याण के लिये और देश के विकास के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याण योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। योजनाओं की उपलब्धि गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों, महिलाओं, नौजवानों, गरीबों, विकलांगों और सभी वगरें के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, स्कील डेवलपमेंट योजना, फसल बीमा व्यजना आदि का शुभारम्भ किया। जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

आएगी खुशी

योगी ने कहा कि पूर्वाचल में केन्द्र के काम से खुशी ही खुशी होगी। गोरखपुर में 25 वर्ष पूर्व बंद हो गए फर्टिलाइजर कारखाने का 21-22 जुलाई को प्रधानमंत्री शिलान्यास कर सकते हैं। अभी तक 1990 से 7 प्रधानमंत्री हुए लेकिन खाद कारखाने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। केन्द्र सरकार ने इसके लिए नई योजना बनाई है। यह पहले से तीन गुना क्षमता वाला कारखाना होगा। योगी ने गैस पाइप लाइन से योजना का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कूपन दिया

योगी ने सभा के उपरांत क्षेत्र की 25 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन हेतु कूपन वितरित किया गया। इसके अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इसके पूर्व सभा को भाजपा अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, संतराज यादव, चंद्रभूषण मिश्र, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मिश्र, अजय सिंह गुड्डू आदि मौजूद रहे।