- गोरखपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डीएम का सौंपा ज्ञापन

GORAKHPUR:

प्रदेश में जंगलराज आ गया है। अभी तक सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में अपराधी छोटी-छोटी लूट कर रहे थे, लेकिन मथुरा की घटना ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में लूट का कार्य बड़े स्तर पर हो रहा है। जो जहां है और जिस स्तर का है उसी स्तर पर लूट का कार्य कर रहा है। यह बातें सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह मथुरा के जवाहर बाग में हुए कांड के विरोध में बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर डीएम कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद सदस्यों डीएम को ज्ञापन सौंपा और विरोध दर्ज कराया।

गुंडाराज में सब लूट रहे हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल यह है कि पिछले चार साल में एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों की हत्या हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में शासन करने वालों को इसकी कोई चिंता नहीं है। अपराधियों का मन इस तरह बढ़ गया है कि कभी भी किसी अधिकारी की हत्या कर दे रहे हैं, लेकिन कोई सनुवाई नहीं होती है। 2017 में प्रदेश की जनता पब्लिक के इस हिसाब का बराबर करने वाली है। मथुरा में 270 एकड़ जमीन सरकार कब्जा कराना चाहती थी और उसी को लेकर जवाहर बाग कांड हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिम्मेदारों का नाम सीधे इस प्रकरण में आ रहा है। प्रदेश के सीएम को ऐसे मंत्रियों से तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से राहुल श्रीवास्तव, जनार्दन तिवारी, सुनील सिंह, रणंजय सिंह जूगूनू, जितेंद्र सैनी, मोहन सिंह, श्रवण पटेल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।