- गुस्साए पीडि़तों ने बोला था पुलिस पर हमला, केस दर्ज करने के बाद पुलिस कर रही तलाश

SAHJANWA: सहजनवां तहसील क्षेत्र के भक्सा गांव में रविवार को गोरखपुर सदर के सांसद योगी आदित्यनाथ पहुंचे और अग्निपीडि़तों को हाल जाना। अग्निपीडि़तों ने शिकायत की कि उनका सबकुछ जल गया लेकिन कोई मदद नहीं दी गई। उल्टे पुलिस उन पर झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रही है। इस डर से कई लोग घर से बाहर रह रहे हैं। योगी ने लोगों को ढांढस बंधाया और एसपी ग्रामीण से बात की।

24 अप्रैल को लगी थी आग

24 अप्रैल को भक्सा में आग लगी थी। उस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची थी। जिस पर ग्रामीण गुस्सा गए थे। इस दौरान पहुंचे दो पुलिस वालों से ग्रामीणों की मारपीट हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कई ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के डर से गांव वाले फरार चल रहे हैं। योगी से सूरज जायसवाल, सीताराम, लालबहादुर, दीपचन्द, राधेश्याम, शुभकरण, सन्तराज आदि लोगों ने कहा कि पुलिस उनके बच्चों को अनावश्यक परेशान कर रही है। कुछ ही लोगों ने मारपीट की थी, वे खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि पुलिस ने कई लोगों का नाम केस में बेवजह डाल लिया है और उन्हें परेशान कर रही है। पुलिस के डर से गांव के कई लोग बाहर रह रहे हैं।

परेशान नहीं करेगी पुलिस

मौके से ही योगी ने एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार से बात की। गांव वालों की बात रखते हुए उन्हें परेशान न करने की बात कही। सांसद ने कहा कि दोषियों पर पुलिस कार्रवाई करे लेकिन निर्दोषों को परेशान न किया जाए। गांव के लोग तीन दिन के अंदर महजरनामा बनाकर उनके पास पहुंचा देंगे। गांव के ही कृष्णचन्द्र ने कहा कि उनकी एक एकड़ सब्जी की फसल जल गई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही। योगी ने प्रशासन से मदद दिलाने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, सोलंकी, विजय बहादुर सिंह, जगदीश यादव, बब्लू राय आदि मौजूद रहे।