- योगी आदित्यनाथ ने दो लोगों को सौंपी पानी साफ करने की जिम्मेदारी
- ट्यूबवेल को डेली चलाकर पानी भरने का दिया निर्देश
- सभी विभागों को पत्र लिखकर पोखरे के पानी की सफाई के दिए निर्देश
GORAKHPUR: दो दिन से सूरजकुंड पोखरे के कछुए और मछलियों के मरने की सूचना पर हर तरफ लोग एक्टिव होने लगे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद शनिवार को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान दो लोगों को कमेटी गठित कर पोखरे की सफाई कराने का निर्देश दिया। वहीं दो साल से बंद पड़े ट्यूबवेल को तत्काल चालू करने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पोखरा नहीं है, बल्कि गोरखपुर की एक पहचान है और इस पोखरे की सुंदरता और स्वच्छता तभी तक बची है, जब तक इस पोखरे में जलीय जीव-जंतुओं का अस्तित्व है। इसको खत्म नहीं होने दिया जाएगा।
कमेटी की देखरेख में होगी सफाई
निरीक्षण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय पार्षद श्रवण पटेल और विजय कुमार दूबे को तत्काल एक कमेटी बनाने का आदेश दिया और कहा कि इसी कमेटी की देखरेख में पोखरे की सफाई का काम कराया जाए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पानी और किनारे फैले पॉलीथिन व कूड़े-कचरे को हटाया जाए। दूसरे चरण में पूरे तालाब में चूने का छिड़काव किया जाए और कुछ देर बार हल्के कपड़े से पानी की उपरी सतह को छान दिया जाए।
ट्यूबवेल की मिली कंप्लेन
निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने कंप्लेन कि पोखरे में लगे ट्यूबवेल में हमेशा ताला बंद रहता है, जिस पर उन्होंने श्रवण पटेल को तत्काल ट्यूबवेल खोलवाने और प्रत्येक दिन दो से तीन घंटे चलाने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम को भी पत्र लिखकर पोखरे की सफाई के लिए कहा गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमरदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, नवीन त्रिपाठी, गजानन तिवारी, अमन मिश्रा, विशाल कटारिया, संतोष गुप्ता, धर्मेद्र तिवारी, विशाल श्रीवास्तव, कन्हैया लाल कुशवाहा, मिर्ची सेठ व सुनील शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। ं