- 13 जनवरी के पहले किसी भी हाल में पूरी कर लें तैयारी

GORAKHPUR: 'मकर संक्त्रान्ति' का पुण्यकाल क्भ् जनवरी को ब्रह्मा मुहूर्त से देर सायंकाल तक रहेगा। इसलिए खिचड़ी मेले की तैयारी को लेकर क्फ् जनवरी के पहले किसी भी हाल में प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ले। मेले में आए श्रद्धालुओ की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना प्राथमिकता है। इसमें कहीं भी कमी न रहने दी जाए। यह बातें सैटर्डे को खिचड़ी मेला की तैयारियों के लिए मंदिर प्रबंधन, जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक में गोरक्षपीठाधीश्वर व सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कही।

बैठक में महंत योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण आदि संस्थाओं को निर्देश दिया कि मंदिर की ओर आने वाले सभी मागरें को क्फ् जनवरी तक यातायात के लिए सुदृढ़ कर लिया जाय। सड़कों की साफ-सफाई, प्रकाश पथ की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। सुरक्षा की चाक-चैबन्द व्यवस्था रखी जाय ताकि किसी भी श्रद्धालु को समस्या न रहे। बैठक में नगर निगम ने मेला से संबन्धित सभी आवश्यक कायरें को समय से पूरा करने का आश्वासन दिया। विद्युत विभाग ने इस अवसर पर पर्याप्त बिजली देने के लिए कहा। मीटिंग में एडीएम, सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, एरिया मैनेजर-पूर्वोत्तर रेलवे, वन विभाग, दूर संचार विभाग, दूरदर्शन, आकाशवाणी, मनोरंजन विभाग के अधिकारी के साथ क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।