- आतंकवादी संगठन देते रहे हैं धमकी

- पहले मिली थी एक्स श्रेणी की सुरक्षा

GORAKHPUR: गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। आतंकी संगठनों की सक्रियता को देखते हुए काफी दिनों से महंत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। भाजपा के फायर ब्रांड नेता आदित्यनाथ के काफिले पर ख्007 में आजमगढ़ जिले में हमला हो चुका है। इसके अलावा कई बार आतंकी संगठन धमकी दे चुके हैं।

तैनात रहेंगे सीआईएसएफ के क्क् कमांडो

जनवरी मंथ में सेंट्रल और यूपी गवर्नमेंट की खुफिया टीम ने सर्वे किया। टीम ने पुलिस के साथ-साथ एलआईयू के अफसरों से जानकारी ली। इसके बाद सुरक्षा के संबंध में अपनी रिपोर्ट सेंट्रल गवर्नमेंट को दी। सदर सांसद महंत आदित्यनाथ को वर्तमान में एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इसके तहत छह पुलिस कर्मचारी मौजूद रहते हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा में सीआईएसएफ के क्क् कंमाडो अपना घेरा बनाकर चलेंगे। इनमें तीन कमांडो मंदिर कैंपस में महंत के आवास के पास मौजूद रहेंगे। जबकि नौ कमांडो का दस्ता महंत आदित्यनाथ के साथ मूव करेगा।

आतंकी घटना के बाद बढ़ जाती है मंदिर की सुरक्षा

महंत आदित्यनाथ की गोरखपुर, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी आदि जिलों में हिंदुओं में मददगार की छवि है। धर्मातरण और आतंकवादी वारदातों के खिलाफ महंत आदित्यनाथ जन जागरण अभियान चलाते हैं। बतौर सांसद और हिंदू युवा वाहिनी संगठन से सक्रिय रहने वाले महंत पर खतरा बढ़ गया है। देश में कहीं पर भी आतंकी घटना होने पर गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा टाइट कर दी जाती है। इसलिए लगातार उनके लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग उठती रही है। गृह मंत्रालय भी समय-समय पर यूपी गवर्नमेंट को सावधानी बरतने के लिए आगाह करता रहा।