सिटी तक पहुंचेंगी केंद्र की योजनाएं : डॉ। रीता बहुगुणा जोशी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ। रीता बहुगुणा जोशी ने लोगों से कांग्रेस की मेयर कैंडिडेट डॉ। सुरहीता करीम के पक्ष में वोट डालने की अपील की। वह पादरी बाजार स्थित संगम चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की शान है, अगर सुरहीता करीम को चुना गया तो वे यहां के विकास के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं लाकर सिटी को विकास की ओर अग्रसर करेंगी। इसके अलावा वह निश्चित तौर पर योग्यता और समाज सेवा के आधार पर मेयर काउंसिल की प्रदेश अध्यक्ष भी होंगी।
मौका मिला तो निराश नहीं करूंगी
इस दौरान डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मैं नेता नहीं बल्कि पूर्वांचल के बेटे के रूप में गोरखपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने और उसके विकास के लिए सुरहीता के पक्ष में वोट की अपील करने आया हूं। डॉ। सुरहीता करीम ने कहा कि महानगर की जनता निश्छल और भोली है, ऐसी जनता के साथ लोगों ने सिर्फ उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ के अलावा कुछ भी नहीं किया है। यहां के जनप्रतिनिधि विकास करना तो दूर विकास करने की बात भी नहीं सोचते। अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं उन्हे निराश नहीं करूंगी।
केवल विकास की बात
सभा की अध्यक्षता करते हुए संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी धर्म और जाति नही बल्कि विकास की बात करती है। सभा को अखिल भारतीय कांग्रस कमेटी के सदस्य सैयद जमाल, जिला महासचिव प्रदीप कुमार राव और जिला सचिव आशुतोष तिवारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, डॉ। विजाहत करीम, लाल चंद निषाद, दीपक अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
-------------
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ा : योगी आदित्यनाथ
सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जुझारू पार्टी कार्यकर्ता सत्या पांडेय को वह सौ में सौ नंबर देते हैं। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता को जिताने के लिए वह मैदान में उतरे हैं और इस लड़ाई को मुकाम तक ले जाकर ही रहेंगे। योगी मंडे को गोलघर स्थित प्रताप आश्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सुरक्षा और विकास के मुद्दे को लेकर नगर निगम चुनाव में उतरी है और पूरा विश्वास है कि निगम में बीजेपी के पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिना बहुमत के बोर्ड के स्थानीय निकाय संस्थाओं का मकसद भी पूरा नहीं होता। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि पिछले आठ सालों में केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार के कारनामों से पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है। भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने के साथ ही साथ इस सरकार ने देश में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो पार्टी पूरे देश के मोर्चे पर विफल है वह नगर निगम में क्या करेगी। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल औपचारिकता के लिए कैंडीडेट उतारा है वहीं बीएसपी और सपा पर्दे के पीछे से चुनाव लड़ रही हैं।
सबसे बड़े सवाल से बचने की कोशिश
पत्रकारों की ओर से सबसे बड़ा सवाल नगर निगम चुनाव में बीजेपी के नगर और देहात के विधायकों की निष्क्रियता का था। विधायक लोग मेयर कैंडीडेट के प्रचार में नहीं लगे इस सवाल के जवाब में पहले तो उन्होंने कहा कि अचानक चुनावों की घोषणा होने से पूरी योजना नहीं बन सकी थी। हालांकि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव प्रचार में सभी लोग लगेंगे।
बागियों को बाद में देखेंगे
बागी कैंडीडेट्स और उनके आकाओं पर क्या कार्रवाई होगी? इस सवाल पर योगी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय संयोजक ने सभी लोगों से बातचीत कर टिकट फाइनल किए थे। कुछ लोगों के बागी कैंडीडेट्स का प्रचार करने की लिखित शिकायत भी आई है इसका प्रदेश नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया होगा फिर भी इस मामले को चुनाव के बाद देखा जाएगा।