- जिले की कानून व्यवस्था को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे योगी
- सपा एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं पुलिस और प्रशासन के लोग
GORAKHPUR: जिले की खराब कानून व्यवस्था, टूटी सड़कें, बिजली और पानी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ट्यूज्डे को डीएम कार्यालय पर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये झूठ और लूट की सरकार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की स्थिति यह है कि अंधा बांटे रेवड़ी, घरे-घराना खाय मुहावरा वाली प्रणाली पर प्रदेश की सरकार काम कर रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। प्रदर्शन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले की सड़कें टूट गई है। गांवों में दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है और शासन और प्रशासन लूट-खसोट में डूबा हुआ है। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, पूर्व राष्ट्रीय सचिव विनोद पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र शुक्ल, विधायक डा.राधामोहन अग्रवाल, फतेहबहादुर सिंह, संतप्रसाद, मेयर डा.सत्या पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक श्रीप्रकाश सिंह अनिल नेसंबोधित किया।
जमकर हो रहा है बंदरबाट
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में आए फंड का प्रदेश में जमकर बंदरबाट किया जा रहा है.पूरे प्रदेश के लिए केंद्र सरकार भेज रही है, लेकिन प्रदेश के जिम्मेदार पूरे पैसे को लखनऊ और सैफई में बंदरबाट कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पूरे प्रदेश में हत्या, लूटपाट की वारदात लगातार बढ़ रही और प्रदेश की पुलिस सपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है।