- वनटांगिया के बच्चों को वस्त्र और मिठाई बांटकर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने मनाई दीवाली
GORAKHPUR: हमारे त्योहार एकता का संदेश देते हैं। इस दौरान सभी को कुछ समय निकालकर गरीबों की भी मदद करनी चाहिए। यह बातें रविवार को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहीं। वह वनटांगिया क्षेत्र के जंगल तिकोनिया में गुरु गोरखनाथ सेवा संस्थान की ओर से संचालित श्री हिन्दू विद्यापीठ में वनटांगिया बच्चों को वस्त्र व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
ज्योति का पर्व है दीपावली
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दीपावली हिन्दू धर्म का महान पर्व है। यह ज्योति का पर्व है। इसलिए हमें वहां ज्ञान रूपी प्रकाश पहुंचाना होगा जहां अंधकार है, अज्ञानता है, गरीबी और भुखमरी है। ऐसा होने पर ही दीपावली का उद्देश्य पूरा होगा। इस अवसर पर सदर सांसद ने वनटांगिया क्षेत्र के निवासियों को आश्वस्त किया कि यहां रहने वाले परिवारों को जमीन का पट्टा और सरकारी सुविधा व योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से ई। पीके मल्ल, डॉ। प्रदीप राव, ब्रह्मदेव यादव, लाला अग्रवाल, महन्त रवीन्द्रदास, पूर्व प्रमुख विपिन सिंह, अवधेश सिंह, अभय सिंह, मिथिलेश मल्ल, ऐश्वर्य मल्ल, राहुल श्रीवास्तव, पंकज पासवान, अश्वनी सिंह, राजेश प्रसाद, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, संत गुलाब यादव, सुनील सिंह, पार्षद वीरसिंह सोनकर, धर्मदेव चौहान, विशाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।