- तुर्कमानुपर मोहल्ले में चेकिंग की जगह कैंप लगाकर बैठ गए अफसर

- कैंप में दी कनेक्शन लेने और लोड बढ़ाने की छूट

- मोहद्दीपुर और बेतियाहाता में बिना मौका दिए हुई थी चेकिंग

GORAKHPUR : बिजली चेकिंग अभियान के कुछ दिन बाद ही भाजपा और कांग्रेस ने बिजली विभाग पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे। इन पार्टियों का आरोप था कि सरकार के इशारे पर बिजली विभाग के कर्मचारी और अफसर एक विशेष वर्ग को निशाना बना रहे हैं। दूसरे वर्ग वाले एरिया में चेकिंग नहीं कर रहे हैं। ट्यूज्डे को यह मामला एक बार फिर गरमा गया। बिजली विभाग के लोग तुर्कमानपुर एरिया में बिजली चेकिंग करने पहुंचे, लेकिन वहां लोगों के घरों में छापामार कार्रवाई करने के बजाय कैंप लगाकर बैठ गए। इस पर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लोग जानबूझकर मुस्लिम एरिया में चेकिंग करने से बच रहे हैं। बिजली के आला अधिकारियों का कहना है कि फोर्स न होने की वजह से चेकिंग नहीं की गई। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कैंप लगाकर इस एरिया के लोगों को सतर्क क्यों कर दिया गया? इसके पहले कैंप क्यों नहीं लगाए गए?

चेकिंग पर खड़े हो रहे सवाल-

- अगर बिजली विभाग को अमला नहीं मिला तो कैंप लगाने की क्या जरूरत थी?

- कैंप लगाने से तुर्कमानपुर में बिजली चोरी करने वाले लोग अवेयर हो गए होंगे और उन्होंने बचाव भी शुरू कर दिया होगा। इसको कैसे रोकेगा बिजली विभाग?

- क्ख् जनवरी से शुरू हुई बिजली चेकिंग में मोहद्दीपुर, बेतियाहाता और मियां बाजार एरिया में छापामार कार्रवाई की गई। आखिर इन इलाकों में चेकिंग के पहले कैंप क्यों नहीं लगाए गए?

क्फ्भ् को कैसे मिल रही थी बिजली?

ट्यूज्डे को तुर्कमानपुर एरिया में बिजली चेकिंग अभियान चलना था। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो जरूरत के मुताबिक अमला न मिल पाने की वजह से चेकिंग नहीं हो सकी। इस स्थिति में नार्मल सब स्टेशन पर कैंप लगाकर कनेक्शन पर लोड बढाए गए। साथ ही कैंप में क्फ्भ् नए कनेक्शन भी दिए गए। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर इन क्फ्भ् घरों में अभी तक बिजली कहां से आ रही थी?

उत्तर प्रदेश की सपा सरकार एक विशेष वर्ग के लिए काम कर रही है। सरकार के इशारे पर विभाग हिन्दू जनमानस का उत्पीड़न कर रहे हैं। बिजली विभाग के चेकिंग अभियान में यह बात साबित हो गई है। मोहद्दीपुर और बेतियाहाता में चेकिंग कर करोड़ों रुपए जुर्माना वसूला, लेकिन जब मुस्लिम एरिया में चेकिंग की बात आई तो अवैध कनेक्शन को वैध करने के लिए कैंप लगा दिया। अगर बिजली विभाग भेदभाव करना बंद नहीं करता तो हम विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ, सदर सांसद गोरखपुर

विरोधी दल का काम ही सरकार के कामों का विरोध करना है। बिजली विभाग के भेदभाव करने की सूचना मिल रही है। बिजली विभाग को ऐसा नहीं करना चाहिए। सभी पर एक समान कार्रवाई करनी चाहिए। बिजली विभाग के अफसराें की कारगुजारी के कारण सरकार बदनाम हो रही है। बिजली विभाग सभी पर कार्रवाई करे या सभी को गलती सुधारने का अवसर प्रदान करे।

डॉ। मोहम्मद मोहसिन खां, जिलाध्यक्ष, सपा

बिजली चेकिंग अभियान में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ट्यूज्डे को फोर्स न मिलने के कारण अभियान नहीं चल पाया। जिनकी ड्यूटी अभियान में लगी थी, अभियान न चलने के कारण उन्हें कैंप लगाने का आदेश दे दिया गया था। मुख्यमंत्री जी का सपना है इसको पूरा किया जाएगा।

डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन