- योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी का गठन

GORAKHPUR : वर्षो बाद देश का एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश की जनता की आवश्यकता को देखकर योजना बना रहा है। पूरे देश में केंद्र सरकार की दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से देश के हर गांव में बिजली मिल जाएगी। यह बातें मंडे को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी के गठन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस योजना में 300 तक की आबादी वाले हर गांव में विद्युतीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 तक हर शहर, कस्बे और गांव को बिना रुकावट बिजली आपूर्ति की केंद्र सरकार की योजना है। इस बाबत संबंधित जिले के सांसद की अध्यक्षता में समिति गठित हुई है। समिति की पहली बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि लगातार बिजली आपूर्ति में समस्या क्या है। प्रदेश सरकार दावा करती है शहरों को 14 से 16 घंटे बिजली मिल रही है, पर उपलब्धता सिर्फ 10 घंटे है, बाकी लोकल फॉल्ट में चला जाता है। लगातार बिजली आपूर्ति के लिए केंद्र ने चरणबद्ध योजना बनाई। इसके तहत जर्जर खंभे व तार बदले जाएंगे। नए उपकेंद्र, फीडर एवं ट्रांसफारमर लगाएं जाएंगे। योगी ने जिलाधिकारी रंजन कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास कार्यो के जो भी प्रस्ताव उनके पास जाते हैं, उसपर तत्काल कार्यवाही करते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि बेहतर इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्रों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में जो भी कमियां हैं, उसे भी कमेटी के दिशा-निर्देश के अनुसार जल्द से जल्द दूर किया जायेगा। बैठक में बांसगाव सांसद कमलेश पासवान, जन प्रतिनिधि, सीडीओ कुमार प्रशांत सहित इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।