- रेलवे टीम ने पैसेंजर्स और एक्सप्रेस ट्रेंस की बस रेड
GORAKHPUR : बिना टिकट सफर करने वाले मनमानों के खिलाफ रेलवे का अभियान लगातार जारी है। जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में बड़ी तादाद में रेलवे को नुकसान पहुंचाने वालों पर नकेल कसी जा रही है। इस सीरीज में थर्सडे को सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएसएम राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर भूपाल सिंह बृजवाल की अगुवाई में चले इस अभियान में 70 पैसेंजर्स को बगैर टिकट पकड़ा गया, उनसे ब्भ् हजार रुपए जुर्माने और रेल राजस्व के तौर पर वसूल किए गए।
दो रेल खंडों पर हुई रेड
थर्सडे मार्निग रेलवे की कॉमर्शियल टीम ने गोरखपुर-सरदारनगर और गोरखपुर खलीलाबाद रेलखंडों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर बेटिकट सफर करने वाले 70 पैसेंजर्स को उतारा गया। इसमें से ख्ख् स्टूडेंट्स और फीमेल्स को स्पॉट पर जुर्माना और किराया वसूलकर छोड़ दिया गया, जबकि ब्8 मनमानों को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बस रेड में कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-अयोध्या पैसेंजर, सत्याग्रह एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस में छापेमारी की गई। इसमें कॉमर्शियल टीम के साथ ही टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी और सिविल डिफेंस के जवान मौजूद रहे।