- 79 केजी वेट कैटेगरी में हासिल की उपलब्धि

- तीन महीने पहले हुई है ज्वाइनिंग, मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं गौरव

GORAKHPUR: गोरखपुर में कुश्ती का जलवा कायम हैं। यहां के योद्धा देश में अपना लोहा मनवा रहे हैं। एक बार फिर गोरखपुर एनई रेलवे में काम कर रहे गौरव बालियान ने अपनी परफॉर्मेस के जरिए रेलवे का परचम बुलंद किया है। उन्होंने फ्री स्टाइल की 79 कैटेगरी वेट कैटेगरी में अर्जुन अवार्डी नरसिंह पंचम यादव को धूल चटाते हुए व‌र्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। गौरव की ज्वाइनिंग तीन माह पहले ही रेलवे में हुई है और उन्होंने इससे पहले भी अगस्त में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर रेलवे के खाते में एक मेडल डाला था।

करीब 9 माह किया इंतजार

मूल रूप से मुजफ्फ्रपुर के रहने वाले गौरव बालियान गोरखपुर में टीसी के पद पर कार्यरत हैं। इसका सेलेक्शन एनई रेलवे में एक साल पहले ही हो गया। मगर कुछ पेंच की वजह से उनकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई और 9 माह तक उन्हें इसके लिए इंतजार करना पड़ा। मगर तीन माह पहले ज्वाइनिंग के बाद से ही धमाकेदार परफॉर्मेसेस से गौरव ने लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट किया। 16 से 22 अगस्त तक रूस में ऑर्गनाइज जूनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में गौरव बालियान ने ब्रान्ज मेडल हासिल किया। अभी कुछ दिन ही गुजरे थे कि 31 अगस्त को ऑर्गनाइज सेलेक्शन ट्रायल में गौरव ने नरसिंह पंचम यादव को 15-6 से हराते हुए इंडिनय रेसलिंग टीम में जगह बनाई। अब वह सीनियर व‌र्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 2 से 10 अक्टूबर में ओस्लो नॉर्वो में दम दिखाएंगे। उनकी इस उपलब्धि पर एनई रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष एनईआर योगेश मोहन, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, सचिव कुश्ती जेपी सिंह आदि के साथ सभी खेल प्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना शुभकामनाएं दी हैं।