गोरखपुर (ब्यूरो)।27 मार्च 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया। उस वक्त इसमें 34 प्रजाति के 151 वन्यजीव थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 250 हो गई है। आज हम वाइल्ड लाइफ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दिन को मनाने का मकसद बहुत ही साफ है कि दुनियाभर में जिस भी वजहों से वन्यजीव और वनस्पतियों लुप्त हो रही हैं, उन्हें बचाने के तरीकों पर काम करना है।
बढ़ रहा वन्यजीवों का कुनबा
जू के उद्घाटन के बाद अभी तक 20 और वन्यजीवों को दूसरे चिडिय़ाघरों से लाया गया हैं। इसमें मुख्य रूप से गेंडा, वाइट टाइगर गीता और हिमालयन ब्लैक बियर हैं। उचित देख-रेख, खान-पान और अनूकूल माहौल मिलने के कारण 2 दर्जन से भी ज्यादा वन्यजीवों का कुनबा बढ़ा है। यही वजह है कि इस समय गोरखपुर जू में 250 से भी ज्यादा जानवर मौजूद हैं।
सिक्योरिटी भी हो रहे इंतजाम
गोरखपुर जू में जानवरों को अराजक तत्वों से बचाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें पब्लिक जानवरों पर पत्थर से मारते नजर आए थे। इससे जानवर परेशान भी होते थे और उनको चोटें भी आती थीं। इसी से बचने के लिए जू प्रशासन ने यह फैसला लिया और अभी हर बाड़े में कैमरे लग रहे हैं।
जानवारों को अडॉप्ट कर रहे गोरखपुराइट्स
गोरखपुर जू में कोई भी व्यक्ति जानवरों को गोद ले सकता है। यह अडॉप्शन एक दिन, एक महीना या फिर एक साल के लिए भी हो सकता है। जू की शुरुआत से ही यहां पर जानवरों को अडॉप्ट करने की स्कीम शुरू है। अभी तक यहां पर कुल 24 लोगों ने जानवरों को अडॉप्ट किया है। चिडिय़ाघर में अडॉप्शन के लिए सबसे ज्यादा मोर की डिमांड है।
क्यों मनाया जाता है?
पृथ्वी की जैव विविधता को बनाए रखने के लिए वनस्पतियां और जीव-जंतु बहुत जरूरी हैं, लेकिन पर्यावरण के असंतुलन और तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स से कुछ सारे जीव और वनस्पतियों का अस्तित्व खतरे में है। इन्हीं लुप्त हो रहें वन्यजीव और वनस्पतियों को बचाने के लिए वल्र्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है।
सीएम को है वन्यजीवों से खास लगाव
सीएम योगी आदित्यनाथ को वन्यजीवों से एक खास तरह का लगाव है। जू का लोकार्पण भी उन्होंने ने ही किया था। इसके बाद वह कई बार वहां जाकर जानवरों को खाना खिलाते नजर आएं। कुछ दिनों पहले सफेद बाघिन गीता को भी सीएम ने ही बाड़े में छोड़ा।
घर बैठे भी बुक कर सकते हैं टिकट
गोरखपुर जू सिटी के वीकेंड स्पॉट के तौर पर डेवलप हो रहा है। खासतौर पर संडे को लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में टिकटों को लेकर मारामारी भी होती है। इससे बचने के लिए जू अथॉरिटी ने ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की है। कोई भी पर्सन प्राणि उद्यान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकता है।
जू में वन्यजीवों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जानवरों की सेफ्टी के लिए जू के सभी बाड़ों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। वाइल्डलाइफ के प्रेमी खास मौकों पर जानवरों को गोद भी ले सकते हैं।
- डॉ। योगेश प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, गोरखपुर