- विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
GORAKHPUR : सिटी के विभिन्न शिक्षण संस्थान व विभिन्न स्थानों पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पंजाब नेशनल बैंक अलहदादपुर की तरफ से विकास भवन कैंपस में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर सीडीओ कुमार प्रशांत, पीएनबी के मंडल प्रमुख अरविंद प्रकाश, राजकीय उद्यान के अधीक्षक धीरेंद्र कुमार मिश्र व पीएनबी के सहायक जीएम पीके गांगुली आदि मौजूद रहे। साथ ही महानगर पर्यावरण मंच की तरफ से साइकिल यात्रा निकाली गई जिसे मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने पर्यावरण को बचाने की शपथ ली। पहला कदम, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण समेत कई संस्थाओं की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन फ्राइडे को नुक्कड़ नाटक, सिग्नेचर अभियान के साथ फर्स्ट डे हुए आर्ट और स्लोगन कॉम्प्टीशन के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। प्रोग्राम में रंगाश्रम की ओर से 'भगवान की महानरक यात्रा' नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आर्ट एंड स्लोगन कॉम्प्टीशन के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूट किया गया। इस मौके पर गौतम गुप्ता, डॉ। राजेश श्रीवास्तव, डॉ। आशीष श्रीवास्तव, डॉ। शिराज वजीह, डीके मिश्रा, गजेंद्र, मनोज आदि मौजूद रहे।
रेलवे में हुआ प्लांटेशन
वर्ल्ड एंवायर्नमेंट डे पर एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने प्लांटेशन किया। इसके साथ ही अनिल शर्मा, ओपी अग्रवाल, पीएन राय, एसएमएन इस्लाम, आरपी निबारिया, एसी लाठे, एनके अंबिकेश, एचके अग्रवाल, जीडी पांडेय के साथ सीनियर ऑफिसर्स ने भी प्लांटेशन किया। वहीं बैडमिंटन हॉल में एंवायर्नमेंट को लेकर एग्जिबिशन लगाई गई। जिसका इनॉगरेशन जीएम ने फीता काटकर किया। वहीं इस मौके पर सेमिनार भी ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें एंवायर्नमेंट सेफ रखने के टिप्स दिए गए।
आरटीओ ने कराया फ्री पॉल्युशन टेस्ट
वर्ल्ड एंवायर्नमेंट डे पर फ्राइडे को ट्रांसपोर्ट ऑफिस की ओर से पॉल्युशन चेकअप कैंप लगाया गया। सिटी के 4 पेट्रोल पर लगाए गए इस कैंप में फ्री ऑफ कास्ट गाडि़यों के पॉल्युशन की जांच की गई, वहीं उन्हें फ्री सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किए गए। आरटीओ एनफोर्समेंट डॉ। एके गुप्ता ने बताया कि तारामंडल स्थित वैष्णो पेट्रो शॉप, मोहद्दीपुर स्थित खेतान ऑटोमोबाइल्स, मेडिकल कॉलेज रोड पर खेतान फ्यूल सेंटर और गोरखनाथ रोड पर प्रेम ऑटोमोबाइल पर बाइक, कार, ऑटोरिक्शा के पॉल्युशन की जांच की गई। इसमें करीब 70 परसेंट व्हीकल फिट पाई गई, जिन्हें सर्टिफिकेट इशु किया गया। वहीं जिनके व्हीकल पॉल्युशन टेस्ट पास न कर सके, उन्हें उसे ठीक कराने की हिदायत के साथ छोड़ दिया गया। इसके साथ ही डिपार्टमेंट ने कई जगह पॉल्युशन के लिए औचक जांच भी की, जिसमें बड़ी तादाद में गाडि़यों का चालान किया गया।
स्टूडेंट्स ने किया अवेयर
विश्व पर्यावरण दिवस पर एरिना एनिमेशन ने अपनी परंपरा को निभाते हुए स्टूडेंट्स के साथ पंत पार्क में जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया । इस मौके पर एरिना के स्टूडेंट्स और फैकेल्टी मेंबर्स ने पार्क में आए लोगों को अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संदेश दिया।
1 लाख पौधे लगाएगा नेचुरल यूनिसेन सलून
एंवायरमेंट को सेफ रखने के लिए हरिओमनगर, सिविल लाइंस स्थित ऑर्चिड ब्यूटी नेचुरल यूनिसेन सलून ने एक इनिशिएटिव लिया है। इसके तहत वह देश भर में 1 लाख पौधे लगाएंगे। इसके साथ ही वह अपने क्लाइंट्स को भी इसके लिए मोटीवेट करेंगे। फ्राइडे को उन्होंने अपने क्लाइंट्स को पौधे बांटे और इंजन को सिग्नल पर बंद करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने, इलेक्ट्रिक अप्लायंस जो यूज नहीं हो रहे हैं, उन्हें स्विच ऑफ करने, वेस्ट को प्रॉपर डिस्पोज करने और प्लास्टिक बैग के यूज को कम करने की शपथ दिलाई।