- गोरखपुर जंक्शन पर 11 जून को होगा मोस्ट अवेटेड फूड प्लाजा का इनॉगरेशन
- मल्टीलेवल कार पार्किंग में खड़ी होगी गोरखपुराइट्स की कार, वहीं एग्जिक्युटिव लाउंज में बढ़ेंगी फैसिलिटी
- जीएम ने गिनाई उपलब्धियां
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर जंक्शन पर लजीज खाने की चाह रखने वाले गोरखपुराइट्स का इंतजार थर्सडे को खत्म हो जाएगा। लंबे इंतजार के बाद गोरखपुर जंक्शन पर फूड प्लाजा का इनॉगरेशन किया जाएगा। यह बात एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने ट्यूज्डे को प्रेस से रूबरू होते हुए कहीं। उन्होंने बताया कि फूड प्लाजा का काम पूरा हो चुका है और 11 जून को इसका इनॉगरेशन किया जाएगा। थर्सडे से गोरखपुराइट्स को स्टेशन कैंपस में ही लजीज व्यंजन मिल जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे पैसेंजर्स की फैसिलिटी के लिए मल्टीलेवल पार्किंग भी प्लान कर रहा है, जिससे कैंपस साफ-सुथरा दिखाई दे।
आईआरसीटीसी की हेल्प से अपग्रेड होगा रिटायरिंग रूम
गोरखपुर जंक्शन पर आकर ठहरने वाले पैसेंजर्स के लिए भी रेलवे ने खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इसके तहत रिटायरिंग रूम को अपग्रेड करने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से एमओयू भी साइन हो चुका है। इसमें रिटायरिंग रूम का स्पेस बढ़ाया जाएगा, वहीं फर्निचर्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। इतना ही नहीं रिटायरिंग रूम में ही पैसेंजर्स को रिफ्रेशमेंट की फैसिलिटी प्रोवाइड की जाएगी। इतना ही नहीं पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए एग्जिक्यूटिव लाउंज भी बनाया जाएगा, जिससे उन्हें ट्रेंस का इंतजार करने में प्रॉब्लम न हो।
पखवाड़े की खास बातें -
- डे बाई डे की बजाए मंथली बेसिस पर एक्स्ट्रा कोचेज
- साल भर चलेगा स्वच्छता अभियान
- मॉडर्न ट्रेनिंग सेंटर
- 80 स्टेशन पर एसटीबीएस
- यूनिफाइड पीआरएस सिस्टम
- कुशीनगर पोस्ट ऑफिस में रिजर्वेशन सेंटर
- अनमैंड लेवल क्रॉसिंग पर एक्सिडेंट्स से बचाव के लिए 177 में से 171 गेट मित्र की तैनाती हुई
- आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से लगाया गया योग शिविर
- प्रभातफेरी के थ्रू किया गया पैसेंजर्स को अवेयर
- रेलवे एंप्लाइज और पैसेंजर्स को दिए गए आग से बचाव के टिप्स
- रेलवे को चूना लगाने वालों से 1 करोड़ 45 लाख की हुई वसूली
- वर्ल्ड लेवल क्रॉसिंग डे पर 'रन फॉर सेफ्टी' मिनी मैराथन के थ्रू लोगों को सेफ्टी के लिए किया गया अवेयर
- फीमेल के लिए इंटरसिटी में लगाए गए स्पेशल कोच
- गोरखपुर जंक्शन पर एस्केलेटर का हुआ इनॉगरेशन
- नुक्कड़ नाटक के थ्रू किया अवेयर
- सफाई को प्रमोट करने के लिए चलाया गया सिग्नेचर कैंपेन
- ऑफिसर्स और एंप्लाइज ने भी की सफाई
- सीनियर ऑफिसर्स ने जनरल कोचेज में जाकर लिए पैसेंजर्स के फीडबैक
- फीमेल सिक्योरिटी पर हुआ नुक्कड़ नाटक