गोरखपुर (ब्यूरो)।चीफ गेस्ट डॉ। किरन कुमार रेड्डी ने बताया कि प्राथमिक लक्ष्य कैंसर पर रोकथाम और इससे होने वाली मृत्यु के दर को कम करना है। कैंसर एक घातक रोग है। शीघ्र पहचान और उपचार की आवश्यकता है। कैंसर एक स्वस्थ शरीर को धीरे-धीरे समाप्त कर देता है। इसमें रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।

आहार, आचार और विचार से रुकेगा कैंसर

आयुर्वेद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मन्जूनाथ एनएस ने बताया कि आहार, आचार, विहार, विचार को नियंत्रित कर हम कैंसर को होने से रोक सकते है। कैंसर रोग के कारण तम्बाकू, अत्यधिक वजन, कम फल और सब्जी खाना प्रदूषण आदि हैं। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम डॉ। डीएस अजीथा, प्रिंसी जॉर्ज, शिक्षक और विद्यार्थियों के उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रभारी सलोनी गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न कराई गई.कार्यक्रम के समारोह में विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिन्हें प्रधानाचार्य द्वारा विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कैंसर की पहचान और इलाज से जी सकते हैं सामान्य जीवन

सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि कैंसर का समय से पहचान आवश्यक है। इससे इलाज सहज और सटीक होता है। जिससे मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं। दिक्कत तब ज्यादा बढ़ जाती है जब लोग लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के हाथों उन्हें थर्मल स्कैनिंग मशीन दी गयी है। इस मशीन से सर्वाइकल कैंसर के प्री कैंसरस स्टेज में महिला अस्पताल में इलाज हो जाएगा।

जिला अस्पताल में 72 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग

जिला अस्पताल में शनिवार को कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन हुआ। इसमें हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल व शोध संस्थानकी टीम मौजूद रही। इसमें 72 मरीजों की स्क्रीनिंग कर निशुल्क दवा दी गई। शिविर में कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ। वीके शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। राजेंद्र कुमार ठाकुर, डॉ। मुकुल द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, कंचन , आदर्श मिश्रा, सविता, राजेश गुप्ता, विकास सोनकर मौजूद रहे।

एम्स व बीआरडी में मरीजों को दी गई कैंसर की जानकारी

एम्स व बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में पहुंचे मरीजों को जानकारी दी गई। एम्स में कार्यकरी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर व रेडियोथेरेपी के विभागाध्यक्ष डॉ। शशांक शेखर ने ओपीडी में पहुंचे मरीजों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। उन्हें लक्षणों को पहचानने, समय से डॉक्टर से परामर्श लेकर जांच व इलाज कराने की जानकारी दी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ। गणेश कुमार ने खान पान का ध्यान रखने के साथ शारीरिक सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डॉ। राकेश कुमार रावत, डॉ। मामून खान, प्रो। ज्ञान चंद्र मौर्य, डॉ। अविनाश मौजूद रहे।