- स्टार हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
- विश्व स्तनपान दिवस पर सिटी में चल रहे प्रोग्राम
GORAKHPUR: विश्व स्तनपान दिवस की सीरिज में इंडियन एकाडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स और स्टार हॉस्पिटल की तरफ से प्रोग्राम आर्गनाइज किए गए। वेंस्डे को स्टार हास्पिटल कैंपस में आयोजित प्रोग्राम स्तनपान के संबंध में डॉक्टर्स ने जानकारी दी। बताया कि मां का दूध बच्चों को प्राकृतिक सुरक्षा कवच देता है।
बच्चे के लिए अमृत समान मां का दूध
सीनियर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ। शशि मोहन सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कहा मां का दूध बच्चों के लिए छह माह तक संपूर्ण आहार होता है। यह बच्चों के मानसिक विकास में बहुत सहायक होता है। बच्चों के लिए मां का दूध प्राकृतिक सुरक्षा कवच बनकर काम करता है। महिला रोग विशेषज्ञ, स्टार हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ। सुरहिता करीम ने कहा स्टार हास्पिटल में पिछले 25 साल से स्तनपान को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रोग्राम में डॉ। विजाहत करीम, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मधुलिका, सेक्रेटरी रागिनीदास अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं। इस मौके पर डॉ। शशि मोहन सिन्हा और इनरव्हील क्लब की प्रेसीडेंट मधुलिका ने स्तनपान कक्ष का इनागरेशन किया।