- बैंक एंप्लाईज ने जोन के सभी थानेदारों को दी जानकारी
- आईजी जोन ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
GORAKHPUR : पुलिस लाइंस सभागार में सैटर्डे को आईसीआईसीआई बैंक की ओर से बैंकिंग फ्रॉड से बचाव और पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की विवेचना के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईजी जोन अमिताभ यश ने कार्यशाला की शुरुआत की। वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने साइबर क्राइम से बचाव व बैंकिंग फ्रॉड की विवेचना के संबंध में तकनीकी के सभी पहलुओं पर जानकारी दी। इस मौके पर जोन के देवीपाटन परिक्षेत्र के गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर परिक्षेत्र के मजराजगंज के विवेचना अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही गोरखपुर और अन्य मंडलों के पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक और 38 उप निरीक्षक शामिल रहे।
ये टिप्स रखें याद
-यदि कोई व्यक्ति बैंक का एंप्लाइ बनकर कॉल करता है और अकाउंट संबंधी कोई डिटेल मागता है तो उसकी डिटेल न दें और पहले बैंक से संपर्क करें।
- समय-समय पर ऑनलाइन खाते या एटीएम का पासवर्ड बदलें।
- बैंक के लिए नया इमेल व पासवर्ड इस्तेमाल करें।
- लॉटरी वाले ईमेल या मैसेज से बहुत ही सतर्क रहें।
-मोबाइल पर किसी को अपना पासवर्ड न बताएं, क्योंकि बैंक कभी पासवर्ड नहीं पूछता है।
- साइबर कैफे से नेटबैंकिंग कतई इस्तेमाल न करें।
- नेटवर्क वाले किसी भी ईमेल या लिंक को ना खोलें।
- पेट्रोल पंप या खरीदारी करते समय अपने एटीएम या डेबिट कार्ड का पासवर्ड न बताएं।