गोरखपुर (ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर कम दिनों की जान पहचान फिर उन पर विश्वास करना बेहद ही खतरनाक साबित हो रहा है। यह डिजिटल क्राइम के आकड़े बयां कर रहे हैं। यह बातें दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आरपीएम एकेडमी सिविल लाइंस में साइबर क्राइम पर आर्गनाइज वर्कशॉप में एक्सपर्ट ने बताईं। इस दौरान डिजिटल हाइजीन पर चर्चा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और साइबर अपराध थाने के सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार सिंह ने स्टूडेंट को कुछ इंपॉर्टेंट टिप्स भी दिए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के सम्पादकीय प्रभारी शिशिर मिश्र ने वर्कशॉप की रूपरेखा रखी।

पर्सनल फोटो कभी ना करें

एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स को बताया कि आपके ढेर सारे दोस्त हों, लेकिन वो अगर आपसे पर्सनल फोटो मांगें तो उसे कभी ना शेयर करें। कुछ चीजें केवल खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए। वहां दोस्ती यारी बिल्कुल दूर कर देनी चाहिए। दोस्त से मिलिए उससे हंसी मजाक करिए और कॅरियर से जुड़ी बातें कीजिए। प्रेजेंट टाइम में ऐसे कई केसेज आए हैं कि जिसमे अधिकतर गल्र्स अपनी फोटो शेयर कर ब्लैकमेल का शिकार हुई हैं। उनके दोस्त ने ही फोटो का एडिट कर अश्लील बना दिया और करने लगा ब्लैकमेलिंग।

ब्लैकमेल ना हों, करें शिकायत

एक्सपर्ट ने बताया कि बहुत से युवा भी सेक्सटॉर्शन के शिकार हो रहे हैं। उन्हें अननोन नंबरों से वीडियो कॉल कर उनकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके ब्लैकमेल कर रहे हैं। कोई भी गल्र्स या ब्वॉयज अगर उसकी फोटा, वीडियो का यूज कर कोई ब्लैकमेलिंग करे तो उसकी तत्काल कंप्लेन करनी चाहिए।

आपकी पहचान नहीं होगी उजागर

साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि ऐसे कई केसेज आए हैं, जिन्हें कोई ब्लैकमेल कर रहा है, उनकी पहचान उजागर किए बिना उस मामले को सॉल्व किया गया है। एक्सपर्ट ने बताया कि ब्लैकमेलर कभी भी कोई वीडियो या फोटो वायरल नहीं करता है। वह केवल डराता है। अगर फोटो वायरल भी करता है तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया जाता है। अगर आप ब्लैकमेल होंगे तो वह आपको कठपुतली की तरह नचाता रहेगा। इससे आजाद होने के लिए साइबर थाने या घर के पास स्थित थाना पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं।

एसपी से पूछे क्वेश्चन स्टूडेंट को मिला सटीक आंसर

रिद्धिमा: किसी भी वेबसाइट को सिक्योर और सुरक्षित कैसे मानें?

आंसर: किसी भी वेबसाइट के यूआरएल को चेक करें कि वो https से शुरू हो रहा या नहीं, जिसमे s यह दर्शाता है कि वेबसाइट सिक्योर है। साथ ही वेबसाइट खोलने पर ऊपर एक ताला दिखता है। वह बंद होना चाहिए। अगर खुला है तो उस वेबसाइट का ना टच करें।

विश्वजीत: सोशल मीडिया पर लूडो या फिर कई गेम शो करते हैं, जो पैसे जिताने का दावा भी करते हैं?

आंसर: कोई भी अगर बिना मेहनत के पैसे कमाने का लालच दे रहा है तो उस पर कतई विश्वास न करें। सोशल मीडिया पर पैसे कमवाने वाले एप से दूर रहें।

अर्पित। पासवर्ड कैसा रखना होगा?

आंसर: पासवर्ड हमेशा यूनिक और कठिन होना चाहिए। ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड होना चाहिए।

स्टूडेंट को सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से सावधान रहना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत से अंजान रहनुमा बनते हैं। ऐसे लोगों से अलर्ट रहें। नहीं तो खतरा हो सकता है।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

स्टूडेंट को अभी केवल बेसिक चीजों के बारे में बताया गया है। काफी कुछ अभी और स्टूडेंट को सीखना है। इसलिए इंटरनेट का यूज भी कम से कम करें। पढ़ाई के अलावा किसी भी सब्जेक्ट पर ध्यान ना दें।

उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई, साइबर अपराध थाना