- सरकार बदलते ही बदला पुलिस के काम का तरीका

- झंगहा में लूट के बाद पीडि़त की तहरीर पर फौरन दर्ज हुआ केस

GORAKHPUR: जिले में यदि किसी के साथ लूट की वारदात हो जाए तो उसे दोहरी परेशानी होती थी। एक तो लूट की वारदात से वह व्यक्ति पहले ही परेशान होता था, थाने जाने पर उससे इतने सवाल पूछे जाते कि उसकी परेशानी और बढ़ जाती थी। कई बार तो लूट की शिकायत को ही पुलिस झूठा करार दे देती थी। लेकिन, वही पुलिस अब सरकार बदलते ही बदली-बदली नजर आ रही है। सोमवार को झंगहा एरिया में एक मसाला व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने पीडि़त से बिना कोई सवाल किए न सिर्फ उसकी तहरीर पर केस दर्ज किया बल्कि जांच में भी जुट गई।

डिलीवरी देने गए थे कर्मचारी

मसाला कंपनी के कर्मचारी अपने वाहन से माल लेकर बरही की ओर गए थे। ड्राइवर रामायन यादव गाड़ी चला रहा था। सेल्समैन विप्लव मिश्रा और कृष्णपाल सिंह, चौरीचौरा के डिस्ट्रीब्यूटर रजित जायसवाल गाड़ी में बैठे थे। गोबड़ौर चौराहे पर सामान देकर कर्मचारी और डिस्ट्रीब्यूटर बरही की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवकों ने कंपनी की डिलेवरी वैन को रोक लिया।

तमंचा सटाकर छीन लिया बैग

गाड़ी में बैठे सेल्समैन को तमंचा सटाकर बदमाशों ने बैग छीन लिया। जानमाल की धमकी देते डिलेवरी वैन की चाबी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने पर कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वारदात से पुलिस हरकत में आ गई। सीओ और एसओ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था। दूसरे ने गमछे से मुंह बांध रखा था। बदमाशों का हुलिया जानकर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।

वर्जन

बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कराई गई थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

रामबिलास यादव, एसओ, झंगहा