गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के गोलघर, तिब्बत मार्केट, रेती आदि जगहों पर कस्टमर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ठंड को देखते हुए मार्केट में जैकेट, ब्लेजर और स्वेटर्स की ब्रॉड रेंज अवेलेबल है, जिसकी वेरायटी लोग पसंद भी कर रहे हैं।
तिब्बत और लुधियाना से आ रहे कपड़े
गोरखपुर की मार्केट में ज्यादातर सर्दियों के कपड़े तिब्बत, लुधियाना और दिल्ली से आ रहे हैं। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही हवा ने अपना रुख बदला है, वैसे की मार्केट में कोट, ब्लेजर, स्वेटर और जैकेट्स की मांग बढ़ गई है।
रेट लिस्ट
वुलन प्लाजो - 150 रुपए
स्वेटर - 150 रुपए
लेडीज कोट - 350 रुपए
वुलन टॉप - 350 से 450 रुपए
कश्मीरी ब्लेजर - 2450 रुपए
पैराशूट जैकेट - 1220 रुपए
पैराशूट मेन्स जैकेट - 1220 रुपए
वुलन लेडीज मफलर - 270 रुपए
लेडीज ब्लेजर - 2580 रुपए
ठंड बहुत बढ़ गई है। इस समय नॉर्मल और हल्के स्वेटर से काम नहीं चलेगा। तिब्बत मार्केट में काफी अच्छे ब्लेजर आए हैं जो नॉर्मल प्राइज में मिल रहे हैं।
पुष्पा मिश्रा, कस्टमर
तिब्बत मार्केट में सर्दियों के कपड़े लेने आए थे। यहा पर नई और स्टाइलिश जैकेट आई है जो देखने में काफी अच्छी है।
अनिल मिश्रा, कस्टमर
ठंड में सभ्सी तरह के कपड़े बिक रहे हैं। मगर जबसे गलन बढ़ी है तबसे जैकेट और ब्लेजर का डिमांड काफी बढ़ गई है।
निलेश यादव, शॉप ओनर