गोरखपुर (ब्यूरो)।बच्चों के खेलने के लिए भी जगह बनाई जाएगी। मतदेय स्थल के अंदर 'सेल्फी प्वाइंटÓ की व्यवस्था होगी, महिला मतदाता अपने बच्चों को फीडिंग करा सकें, इसके लिए 'आंचल केंद्रÓ भी स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही सीनियर सीटिजन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था की जाएगी। पिंक बूथ का निर्माण मतदेय स्थल निर्माण के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अंतर्गत किया जाएगा।
छुट्टïी में भी बनेंगे जाति प्रमाण पत्र
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोग के निर्देशों को सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स व निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियों के संज्ञान में लाना है। एडीएम एफआर ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के मेयर पार्षदों, अध्यक्षों व सदस्यों के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसको देखते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक नहीं किया जाएगा। वहीं नगरीय निकायों की अदेयता तथा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय नामांकन अवधि में सार्वजनिक अवकाश दिवसों मेें खुले रहेंगे, ताकि प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
14 अप्रैल तक होगा आचार संहिता
एडीएम एफआर ने बताया कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के बिंदू-2 में किसी भी शासकीय, सार्वजनिक संपत्ति, स्थल, भवन, परिसर में विज्ञापन वॉल राइटिंग करने, कटआउट, होर्डिंग, बैनर, झंडे या पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध है। 14 अप्रैल तक नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू है।