- करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार के लिए महिलाओं ने मंगलवार को जमकर की खरीदारी
- देर रात तक गुलजार रहे सिटी के मार्केट, पूजा के सामान से लेकर कपड़े व श्रृंगार की दुकानों में रही रौनक
GORAKHPUR: पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किए जाने वाले करवा चौथ के एक दिन पहले इस व्रत की तैयारी के सामानों की खरीदारी के चलते सिटी के मार्केट गुलजार रहे। मंगलवार को महिलाएं सजने-संवरने से लेकर पूजा की सारी तैयारियां पूरी करने में लगी रहीं। आधा शहर बंद होने के बावजूद करवा चौथ की खरीदारी को लेकर मार्केट में देर रात तक रौनक बनी रही। कहीं मेंहदी लगवाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ लगी थी तो कहीं महिलाएं पूजन सामग्री की खरीदारी करती नजर आई।
रचाई मेंहदी
सिटी के गोलघर, बेतियाहाता व अन्य मार्केट एरियाज में मेंहदी लगाने वाली दुकानों पर मंगलवार को खासी भीड़ दिखी। मेंहदी लगवाने के लिए दर्जनों की संख्या में महिलाएं बैठी कतार में खड़ी अपनी बारी का इंतजार करती रहीं।
करवा और कुश की खरीदारी
इसके साथ ही सिटी सहित आसपास के एरियाज में करवाचौथ पर पूजा के लिए करवा और कुश की भी खूब खरीदारी हुई। मार्केट में सिंपल करवा के साथ डिजाइनर करवों की भी डिमांड रही। महिला के साथ उनके घर वाले भी खरीदारी में जुटे रहे। लोगों ने एक दिन पहले ही लगभग सारी खरीदारी कर ली।
बॉक्स
चलनी में देखेंगी चांद
चांद को चलनी में देखने की परंपरा को लेकर मार्केट भी तैयार दिखे। मार्केट में खूबसूरत ढंग से सजी चलनी की डिमांड रही। करवाचौथ की तैयारी को लेकर उन महिलाओं में ज्यादा उत्साह दिखा, जिनका यह पहला करवाचौथ होगा।
---------
कोट्स
यह ऐसा त्योहार है जिसमें महिलाएं सबकुछ अपने पति के लिए करती हैं। करवाचौथ के बहाने पति के लिए सजना-संवरना काफी अच्छा लगता है। करवा चौथ की मेंहदी स्पेशली पति के लिए होती है।
- अल्का शाही, व्रती
यह ऐसा त्योहार है जिसका सभी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता है। यह व्रत महिलाओं को एक मौका देता है कि वे बिना कहे पति को बता सकें कि वे उनसे कितना प्यार करती हैं।
- रीमा श्रीवास्तव, व्रती