- रिश्तेदारी के युवक से किया था प्रेम विवाह

- छह साल बाद पत्नी, बच्चे से तोड़ रहा रिश्ता

GORAKHPUR: खोराबार एरिया के बहरामपुर की रहने वाली एक युवती अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार पुलिस अधिकारियों से लगा रही है। गुरुवार को युवती ने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। युवती ने कहा कि अपने पति की शादी रुकवाने के लिए वह खुद बारात लेकर ससुराल जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

घर से दूर रखकर दिया धोखा

बेलीपार के डंवरपार की एक युवती की रिश्तेदारी पडरौना में है। करीब छह साल पहले वह अपने मौसी के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई। तभी उसकी जान-पहचान रिश्तेदारी में आए युवक से हो गई। उनके बीच बातचीत होने पर प्रेम संबंध हो गया। परिवार और रिश्तेदारों की मदद से दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। युवती का पति दिल्ली में रहकर कमाता था। पत्नी को लेकर वह दिल्ली चला गया। कुछ दिनों बाद लौटा तो पत्नी के लिए पडरौना में किराए का कमरा ले लिया। इस बीच वह दो बच्चों की मां बन गई।

अचानक दूसरी शादी की तैयारी

युवती ने आरोप लगाया कि करीब चार माह से उसके पति अलग रहते हैं। दिल्ली से लौटकर पति ने नाता तोड़ लिया। बातचीत बंद होने पर वह परेशान हो गई। इस बीच युवती को पता लगा कि उसके पति की दूसरी शादी हो रही है। रिश्तेदारों के घर शादी का कार्ड पहुंचने पर लोगों ने युवती को जानकारी हुई। पति की दूसरी शादी का कार्ड देखकर वह परेशान हो गई। आईजी, डीआईजी, एसएसपी को पत्र देकर युवती ने पति की शादी रुकवाने की गुहार लगाई। युवती ने कहा कि 22 अप्रैल को उसके पति की बारात जाएगी।

वर्जन

मेरे पति ने अचानक बातचीत बंद कर दी। रिश्तेदारी में कार्ड बंटने पर मुझे जानकारी हुई। इसलिए मैंने पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर पति की दूसरी शादी रुकवाने की गुहार लगाई।

-पीडि़त युवती