- राम मिलन की हत्या में आरोपी है बेटा, फरार चल रहे हत्याभियुक्त के फैमिली मेंबर्स
- घर पहुंची हत्याभियुक्त की मां को पीटकर नदी में फेंका
- गोताखोरों की मदद से राप्ती नदी से निकाली गई डेड बॉडी
GORAKHPUR: राजघाट एरिया के चकला दोयम में पैसे की रंजिश और बदले की भावना में एक महिला की जान चली गई। उसके बेटे ने पैसे की रंजिश में अपने साथ को मौत के घाट उतार दिया था और इस वक्त जेल में बंद है। हत्यारोपी की मां की डेड बॉडी बुधवार को राप्ती नदी से बरामद की गई। मृतका के मायके वालों ने लाश की शिनाख्त विद्या देवी पत्नी बच्चन निषाद के रूप में की। गोताखोरों की मदद से निकाली गई लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
राममिलन के परिवार से था खतरा
गौरतलब है कि राजघाट थानाक्षेत्र के गांव चकला दोयम निवासी राममिलन निषाद व झीनक उर्फ अभय के बीच पहले बेहतर संबंध थे। झीनक ने बीडीसी चुनाव लड़ा था और इसके लिए राम मिलन से पैसा उधार लिया था। पैसा वापस मांगने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और झीनक ने राममिलन को धमकी दी। इस पर राममिलन के परिवारवालों ने जब हस्तक्षेप किया तो मामला और बढ़ गया।
झीनक ने कर दी हत्या
करीब एक माह पूर्व झिनक व उसके दो अन्य साथियों ने राममिलन (25) की रास्ते में घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी। राम मिलन ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिजनों ने स मामले में झीनक समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने झीनक व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल दिया। हत्या के बाद उसकी मां विद्या देवी अपने मायके रहने लगी थी। कभी-कभी अपना घर देखने जाया करती थी, राम मिलन के परिवार से उसने जान का खतरा जताया था।
घर पहुंची महिला मिली गायब
मृतक विद्या देवी 13 मार्च को एक व्यक्ति के साथ घर गई थी। वह घर का ताला खोल रही थी लेकिन ताला नहीं खुला। साथ में गया व्यक्ति मिट्टी का तेल लेने चला गया। जब वह लौटा तो विद्या देवी मौके पर नहीं थी। आस-पास के लोगों ने बताया कि कुछ महिलाओं ने विद्या देवी को बुरी तरह से मारा पीटा। इस दौरान उसके मायके वालों को जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस महिला की छानबीन में लग गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला उसे मारपीट कर घायल कर दिया और उसे नदी में फेंक दिया। सूचना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। बुधवार की सुबह महिला की लाश राप्ती नदी में मिली।
पुलिस ने किया था आगाह
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें विद्या देवी को घटना के बाद ताकीद की थी कि जब भी घर जाएं ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी पर सूचना देकर जाएं। उनके साथ दो सिपाहियों को भेजे जाने का निर्देश दिया गया था। 13 मार्च को विद्या देवी घर गई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। गांव में पहुंचने के बाद जब घर का ताला खोल रही थी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने उसे मारा-पीटा और वहां से उठा ले गईं और राप्ती नदी में फेक दिया। घटना के बाद से ही राममिलन के फैमिली मेंबर्स की पुलिस को तलाश थी, लेकिन उसी दिन से पूरा परिवार घर छोड़कर फरार चल रहा था।
मामले में 13 मार्च को ही इंदल निषाद समेत नौ लोगों पर हत्या का मुकमदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश जारी है। हत्याभियुक्त जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
मिथिलेश राय, एसओ, राजघाट