- गुलरिहा एरिया में सामने आए रेप के दो अलग-अलग मामले
- पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर किया छह साल की मासूम के साथ रेप
- वहीं दूसरी ओर शादी के नाम पर एक व्यक्ति करता रहा शारीरिक शोषण
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
GORAKHPUR: गुलरिहा थाने में बीती रात हुई दो अलग-अलग घटनाओं ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक तरफ जहां गुलरिहा के एक गांव में पड़ोस का युवक छह साल की मासूम के साथ रेप कर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर एक युवती को शादी का झांसा देकर गांव का ही एक युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी की बात आई तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया। दोनों ही केस में काफी मशक्कतं के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
रेप कर हुआ फरार
गुलरिहा इलाके के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची मंगलवार की रात करीब 8 बजे घर पर खेल रही थी। आरोप है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाला 16 वर्षीय किशोर उसके घर पहुंचा और बच्ची से पानी लाने को कहा। जब वह घर के पिछले हिस्से में पानी लेने गई, तो युवक भी उसके पीछे चला गया। इसी बीच मौका पाकर उसने बच्ची का मुंह दबा दिया और उसके साथ रेप किया। बच्ची के शोर मचाने पर आवाज सुनकर माता-पिता पहुंच गए। घर वालों को देखकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।
परिजनों ने दर्ज कराया केस
खून से लथपथ बच्ची को लेकर परिवार के लोग तत्काल थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रात में आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस लगातार छापेमारी करती रही। आखिरकार उन्हें बुधवार को सफलता मिली और उन्होंने आरोपी को महराजगंज के श्यामदेउरवा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ रेप और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
हो गया फरार
गुलरिहा के सरैया की युवती ने परिसया गांव के नागेंद्र पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि नागेंद्र कई सालों से उससे शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। उसने जब शादी के लिए दबाव बनाया जो वह फरार हो गया। काफी दिनों तक युवती और उसके फैमिली मेंबर्स ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया। इस मामले में आरोपी युवक की तलाश कर रही पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दो मामले सामने आए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- राकेश यादव, एसओ, गुलरिहा