- कैंट एरिया के कूड़ाघाट अपनी बेटी लाश पति के घर के सामने छोड़कर भागी महिला
-पुलिस ने बहन की लाश का कफन बहन से ही सिलवाया
GORAKHPUR: कैंट एरिया के कूड़ाघाट में हुई एक घटना ने सारी मानवीय संवेदनाएं तार-तार कर दी। एक बहन को उसकी मरी हुई बहन का कफन सिलवा कर पुलिस ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय तो दिया ही साथ ही मां ने भी अपनी बेटी की लाश का तमाशा बना दिया। वह अपनी बेटी की लाश को अपने पति के घर के सामने छोड़ कर कहींचली गई। जबकि मां का कहना है कि मामले की सूचना वह पुलिस को देने गई थी। जब कि उसके पति की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी की लाश को छोड़ कर भाग रही थी, लेकिन पुलिस के आ जाने से उसने मामला पलट दिया।
बेटी की डेडबॉडी छोड़कर भागी
कैंट एरिया के कूड़ाघाट में एक महिला, बेटी की डेड बॉडी पति के घर छोड़कर भाग गई। घटना फ्राइडे इवनिंग करीब छह बजे हुई। दरवाजे पर डेड बॉडी देखकर लोग सकते में आ गए। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल में सामने आया कि दो बेटियों के साथ महिला अपने पति से अलग रहती थी। पुलिस का कहना है कि सुसाइड का मामला है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अचानक डेड बॉडी देखकर सूंघ गया सांप
कूड़ाघाट, गन्ना शोध संस्थान के पास गली में रमेश उर्फ रामू का मकान है। शराब पीने को लेकर उसका पत्नी मीरा से विवाद हो गया था। दोनों क्फ् साल पहले अलग हो गए थे। मीरा अपने पति को छोड़कर दो बेटियों राधा और कोमल के साथ रहती थी। वह देवरिया में रहकर हॉस्पिटल में नौकरी करने लगी। उधर रमेश ने सीमा से दूसरी शादी कर ली थी। शुक्रवार शाम पांच बजे रमेश और उसकी पत्नी सीमा घर पर नहीं थे। तभी टेंपो से मीरा पहुंची। वह रमेश के दरवाजे पर बेटी की डेड बॉडी उतारकर चली गई। घर पर मौजूद रमेश की मां ने यह हाल देखा तो उनको सांप सूंघ गया। मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
एग्जाम देने नहीं गई कोमल, बंद था मोबाइल
पुलिस पहुंची तो जांच में मामला साफ हो गया। पति से विवाद होने के बाद मीरा देवरिया चली गई। लेकिन उसकी बड़ी बेटी राधा अपनी दादी भानमती साथ के रहने लगी। दो साल पहले राधा भी अपनी मां के पास देवरिया के गरुणपार में चली गईं। मां ने दोनों बेटियों का एडमिशन अग्रसेन इंटर कालेज में करा दिया। राधा नौवंीं कक्षा में पढ़ती है जबकि कोमल सातवीं की स्टूडेंट थी। फ्राइडे को दोनों का पेपर था। राधा स्कूल चली गई लेकिन कोमल परीक्षा देने नहीं गई। राधा ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह स्वीच ऑफ बता रहा था। आनन फानन में राधा घर पहुंची।
फंदे से झूल गई थी कोमल, देवरिया से ले आए गोरखपुर
दोपहर डेढ़ बजे राधा घर पहुंची तो कमरे से टीवी की आवाज आ रही थी। खिड़की से झांककर देखा तो कोमल फंदे से झूल रही थी। राधा के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए। उसने मां को भी घटना की सूचना दी। मां पहुंची तो वह बेटी को आनन फानन में देवरिया जिला चिकित्सालय ले गई। वहां डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद टेंपो में डेड बॉडी लेकर वह अपने पति के घर पहुंच गई। दरवाजे पर डेड बॉडी रखकर फरार हो गई।
बेटी की हत्या के आरोप में चाहती थी फंसाना
महिला की हरकत से मोहल्ले वाले भी सन्न रह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। काफी देर तक इस बात की पड़ताल होती रही कि आखिर महिला अपनी बेटी की डेड बॉडी लेकर पूर्व पति के घर क्यों पहुंची। मां, बेटी वहां पर डेड बॉडी रखकर महिला थाना जा रही थी। ताकि रमेश को बेटी की हत्या के जुर्म में फंसा सके। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
और पुलिस ने बहन से सिलवाया बहन का कफन
डेड बॉडी को लेकर एक तरफ लोग घनचक्कर थे। तो दूसरी तरफ पुलिस ने बहन की डेड बॉडी को बहन से सिलवाया। पुलिस ने इसके लिए किसी अन्य की मदद नहीं ली। राधा के हाथों में सुई, धागा थमाकर उसको कोमल की डेड बॉडी पर कफन सिलने को कह दिया। बिलखती हुई राधा के साथ पुलिस की हरकत से लोग दंग रह गए।
कोमल की मां और बड़ी बहन डेड बॉडी लेकर रमेश के घर पहुंची। वहां डेड बॉडी रखकर चली गईँ। इसकी सूचना रमेश की मां भानमती ने पुलिस को दी। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अजय पांडेय, एएसपी, सीओ कैंट
डेड बॉडी देखने सुसाइड का मामला सामने आया है। कानूनी औपचारिकता पूरी करके डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अंजनी राय, इंस्पेक्टर, कैंट