- बड़हलगंज में सास बहू पर एसिड अटैक का मामला
- पीएम रिपोर्ट के बाद मामले को लेकर उलझी पुलिस
- ट्यूज्डे को व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन
- घायल बहू का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, हालत गंभीर
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: बड़हलगंज कसबे में फेमस बिजनेसमैन की मां और पत्नी पर एसिड अटैक कर लूटपाट का मामला उलझता जा रहा है। घटना में बिजनेसमैन की मां की मौत हो गई और पत्नी अभी भी हॉस्पिटल में है। वहीं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का मानना है कि पहले महिला की हत्या की गई, इसके बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए तेजाब डाला गया। अब सवाल यह उठता है कि लूट की नीयत से आए बदमाशों ने तेजाब डालकर घटना को अंजाम क्यों दिया? मकान के बाहर ताला क्यों लगा हुआ था? इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है। हालांकि पुलिस अभी कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है।
करीबी हो सकता है हत्यारा
डीआईजी ने बताया कि हत्यारा फैमिली का काफी करीबी हो सकता है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि हत्यारा घर और फैमिली मेंबर्स को अच्छी तरह पहचानता था, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकती है। उधर, मामले की इकलौती चश्मदीद गवाह शिल्पी से पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन उसके बार-बार बयान बदलने की वजह से पुलिस उलझ गई है।
घटना के समय चल रहा था जेनसेट
कसबा में ही संतोष अग्रवाल का मकान है। मकान के पीछे एक पतला रास्ता है। इसके सामने मेन रोड है जिधर से लोगों का बराबर आना जाना रहता है। पुलिस का मानना है कि घटना के समय जेनरेटर चल रहा था जिसकी वजह से मकान के अंदर से किसी की भी आवाज बाहर नहीं सुनाई दी। इधर आस-पास के लोगों ने भी मकान के इर्द गिर्द किसी को भी आते-जाते नहीं देखा।
दरवाजे पर शव रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मंडे की रात लाश का पोस्टमार्टम कराया गया। फैमिली मेम्बर्स लाश को लेकर बड़हलगंज कसबे में कॉलेज रोड स्थित आवास पर ले गए। लाश के आने की खबर के बाद कसबे के व्यापारी और अन्य लोग भी पहुंच गए। ट्यूज्डे मार्निग फैमिली मेंबर्स और व्यापारी दरवाजे पर लाश रखकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस अफसरों ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अडे़ थे। हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद व्यापारी और परिवार के लोग लाश का दाह संस्कार करवाया।
बंद रहा बड़हलगंज कसबा
घटना को लेकर टयूज्डे मार्निग व्यापारियों ने मार्केट बंद रखा और प्रदर्शन किया। मौके पर एसएसपी, एसपीआरए, सीओ और कई थानों की पुलिस और दो कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई थी। मामले में किसी प्रकार का कोई विवाद न हो इसके लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस की टीम लगाई गई थी।
यह हुई थी घटना
बड़हलगंज कसबे में कॉलेज रोड पर फेमस बिजनेसमैन संतोष अग्रवाल का आवास है। संतोष के बडे़ बेटे अंकित और छोटे बेटे आशुतोष उर्फ सुशील कुमार बिजनेस करते हैं। आशुतोष के पास कई कंपनियों की एजेंसी है तो अंकित कपड़ों का करोबार संभालते हैं। ऊपर के मंजिल पर फैमिली रहती है और नीचे गोदाम है। मंडे को मार्केद बंद होने की वजह से अंकित और आशुतोष अपने चाचा के साथ गोरखपुर आए थे। अंकित की पत्नी शिल्पी बीमार मां बिंदु उर्फ विंध्यवासिनी व ढाई साल का बेटा अर्थ और बहन एकता घर पर रह गई। सुबह एकता कोचिंग करने चली गई। घर पर बहू शिल्पी और सास विंध्यवासिनी अकेली थी। इसी दौरान दो बदमाश घर में दाखिल हुए और लूटपाट करने के बाद तेजाब डालकर दोनों को जला दिया। घटना के बाद विंध्यवासिनी की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को लूट मान रही है। घटना की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। हालांकि पहले महिला की हत्या की गई उसके बाद पहचान छिपाने के लिए एसिड डाला गया है।
डॉ। संजीव कुमार गुप्ता, डीआईजी