- गुलरिहा एरिया के जैनपुर की घटना
- आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के जैनपुर में ब्याही बेटी की हत्या का आरोप मां ने लगाया है। मृतका की मां की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोप है कि एक सपा नेता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
जैनपुर नंबर दो निवासी सुनील कुमार की शादी तीन साल पहले कुशीनगर जिले के कप्तानगंज, सुधियानी निवासी भभूती की बेटी सुमन के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में सोने की चेन, आलमारी और पैसे की मांग को लेकर ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। इसकी सूचना उसने अपनी मां को कई बार दी। लेकिन हाथ तंग होने से मां भी बेटी की मदद नहीं कर सकी।
दहेज न मिलने पर मार डाला
13 अप्रैल को संदिग्ध हाल में सुमन की मौत हो गई। सूचना पाकर उसकी मां प्रभावती भी पहुंची। आरोप है कि डेड बॉडी छोड़कर ससुराली फरार हो गए। मां ने आशंका जताई कि दहेज के लिए बेटी की हत्या कर दी गई। गुलरिहा पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। सुमन के पति, जेठ, जेठानी, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई।
मृतका की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में लगी है।
सुनील कुमार सिंह, एसओ गुलरिहा