गोरखपुर (ब्यूरो)।जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना एरिया के हरसेवकपुर नंबर दो चौहान टोला में गुरुवार शाम 7 बजे रमावती देवी (55) का शव घर के बाहर तख्त पर पड़ा था। बेटा बिट्टू बाजार गया था। जैसे ही उसे मां की मौत की सूचना मिली, वह फौरन घर पहुंच गया। इस दौरान गांव के लोग भी एकत्र हो गए। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बेटा बिट्टू ने पुलिस को बताया कि घर पर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर मां काफी परेशानी थी। उसने पिता ददन चौहान पर मां की हत्या का आरोप लगाया है।

बेटी के पास मां ने किया था फोन

बताया जा रहा है कि मृतक रमावती देवी ने बेटी के पास फोन कर घर में चल रहे विवाद के बारे में पूरी जानकारी दी थी। जब वह घर पहुंची तो तख्त पर मां का शव देखकर होश उड़ गए।

हार्ट अटैक से मौत: ददन

रमादेवी की तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे बिट्टू ने आरोप लगाया कि पिता ने ही मेरी मां की हत्या की है। जबकि मृतका रमादेवी के पति ददन चौहान ने कहा, हार्ट अटैक से उसकी पत्नी की मौत हुई है।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई है। जांच के दौरान शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

जयनारायण शुक्ला, गुलरिहा इंस्पेक्टर